CWC 2023: बांग्लादेश के खिलाफ अचानक विराट कोहली ने गेंदबाजी करते हुए सबको चौंकाया, फैंस भी हुए हैरान 

(Photo Courtesy: Himanshu Pareek Twitter)
(Photo Courtesy: Himanshu Pareek Twitter)

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में फैंस को एक अलग नजारा तब देखने को मिला जब टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने के बाद, उनकी जगह दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) गेंदबाजी करने आए। कोहली को गेंदबाजी करता देख फैंस काफी चौंक गए।

आपको बता दें कि यह पूरी घटना मैच के 9वें ओवर के दौरान घटी। भारत के लिए यह ओवर हार्दिक पांड्या करने आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक गेंदबाजी के दौरान गेंद को रोकने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उनका पैर फिसल गया और वह चोटिल हो गए। हार्दिक पांड्या को ठीक करने के लिए मैदान पर फिजियो भी आए पर वह फिर से गेंदबाजी नहीं कर पाए और मैदान से बाहर चले गए।

ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उस वक्त सबको चौंका दिया जब उन्होंने पांड्या के ओवर की बची हुई तीन गेंद डालने के लिए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को बुलाया। विराट कोहली को गेंदबाजी छोर पर देख फैंस काफी चौंक गए और काफी खुश भी नजर आए।

इस फॉर्मेट में कोहली इससे पहले साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में गेंदबाजी करते नजर आए थे। भारतीय दिग्गज के गेंदबाजी पर आते ही पूरे स्टेडियम में गजब का शोर देखने को मिला।

आप भी देखें विराट कोहली की गेंदबाजी का वीडियो :

कोहली की गेंदबाजी देख सोशल मीडिया पर आए चौंकाने वाले रिएक्शन्स

(कोहली को 1 ओवर और दें प्लीज, कोई नहीं हम 350+ स्कोर चेज करने में मदद करेंगे)

(विराट कोहली मुरली और शेन वॉर्न से भी बेहतर)

(कौन है दुनिया का सबसे तेज दांए हाथ का क्विक गेंदबाज सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली)

(दांए हाथ के क्विक गेंदबाज जो आज हार्दिक और शार्दुल से भी बेहतर)

(विराट कोहली : गेंदबाजी)

(विराट कोहली का गेंदबाजी करियर कमाल का है)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now