अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 30वें मैच में सात विकेट से रौंदा और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा। अफगानिस्तान के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने गजब का प्रदर्शन किया और 10 ओवर में एक मेडन सहित 34 रन देकर चार विकेट लिए।
फजलहक की शानदार गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान टीम ने श्रीलंका को 241 रन पर ऑलआउट करने में कामयाबी हासिल थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। फारूकी ने बताया कि उन्हें पिच से ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी, लेकिन इसके बावजूद अपने मिश्रण से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशान किया।
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद फजलहक फारूकी ने कहा, 'बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। हमने टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की। टीम की जीत में योगदान देकर खुश हूं। मैंने शुरुआत में स्विंग हासिल करने की कोशिश की थी लेकिन मिली नहीं तो फिर मैंने चीजें आसान रखी और सही क्षेत्र में गेंदबाजी की। यही मेरी योजना रही, जो कि कारगर साबित हुई।'
उन्होंने आगे कहा, 'हम पहले के मैचों में आखिरी ओवरों में संघर्ष करते रहे हैं। काफी रन खर्च किए थे। मगर इस मैच में हमने मिश्रण के साथ गेंदबाजी की और नेट्स पर की कड़ी मेहनत का फायदा मिला। हमारे अगले मैच से पहले कुछ समय का ब्रेक मिलेगा, जो कि अच्छा है। हमारी कोशिश जितना संभव हो सके, उतने वैरिएशन से गेंदबाजी करने की होगी।'
याद दिला दें कि पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 49.3 ओवर में 241 रन पर ऑलआउट हुई। अफगानिस्तान ने 45.2 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
बता दें कि अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट के छह मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की और वो वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, श्रीलंकाई टीम की यह छह मैचों में चौथी शिकस्त रही और वो छठे स्थान पर है।