CWC 2023: इंग्लैंड के खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के लिए गौतम गंभीर ने दिग्गज बल्लेबाज को ठहराया जिम्मेदार, तीखी प्रतिक्रिया आई सामने 

India Cricket WCup
जो रुट को आउट करने के बाद जश्न मनाते जसप्रीत बुमराह

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में इंग्लैंड का खराब प्रदर्शन जारी है और टीम (England Cricket Team) को लगातार चौथी और टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन का मुख्य कारण उनकी बल्लेबाजी है, जिसने केवल दो मैचों में 250 से अधिक का स्कोर बनाया है और बाकी मुकाबलों में टीम ऑल आउट हुई है। इस बीच पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए, टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) पर निशाना साधा है। गंभीर का मानना है कि रुट की साधारण फॉर्म ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को सबसे ज्यादा नुकसान पहुँचाया है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान रुट ने मौजूदा वर्ल्ड कप के संस्करण के पहले दो मैचों में 77 और 82 का स्कोर बनाकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसके बाद अगली चार पारियों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 11 रन रहा और 29 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मुकाबले में वो पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। टूर्नामेंट में खेली छह पारियों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 29.16 की औसत से 175 रन बनाये हैं।

इंग्लैंड की पूरी बल्लेबाजी लाइनअप जो रुट के इर्द-गिर्द है - गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा कि जब भी जो रुट प्रदर्शन नहीं करते, इंग्लैंड की बल्लेबाजी ढह जाती है। स्टार स्पोर्ट्स पर पूर्व ओपनर ने कहा,

अगर आप इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को देखें तो जो रूट के अलावा बाकी सभी खिलाड़ी आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। यह जो रूट का फॉर्म है जो इस बल्लेबाजी लाइनअप के लिए सबसे हानिकारक बात रही है क्योंकि पूरी बल्लेबाजी लाइनअप उनके इर्द-गिर्द खेलती है। वो एक ऐसे एंकर थे, जो एक छोर संभाल सकते थे और बाकी खिलाड़ी अपने मन मुताबिक बल्लेबाजी कर सकते थे। जब भी रूट ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, पूरी बल्लेबाजी की पोल खुल जाती है। बहुत से खिलाड़ियों में सीमिंग और स्विंग गेंदों के खिलाफ खेलने के दबाव को झेलने की क्षमता नहीं है।

लखनऊ में भारत के 230 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने पांचवें ओवर में 30 रन बना लिए थे लेकिन आखिरी दो गेंदों पर डेविड मलान और जो रुट को आउट कर जसप्रीत बुमराह ने विकेटों के पतन की शुरुआत की। पूरी टीम 34.5 ओवर में सिर्फ 129 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस हार से इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है और उनके लिए सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now