आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मौजूदा संस्करण भारत में हो रहा है और इस टूर्नामेंट में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम को वर्ल्ड कप इतिहास में अपनी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी और कई लोग कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को निशाना बना रहे हैं, जो कप्तानी और गेंदबाजी दोनों के मोर्चे में साधारण साबित हुए। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी कमिंस से खुश नहीं हैं और उन्होंने कप्तानी में बदलाव की सलाह के साथ-साथ दाएं हाथ के खिलाड़ी को वनडे टीम में जगह का हकदार नहीं बताया।
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका ने 134 रनों से हराया, जो कंगारुओं की रनों के लिहाज से वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार भी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम ने 50 ओवर में 311/7 का स्कोर बनाया था, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 41वें ओवर में सिर्फ 177 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार मिली।
ऑस्ट्रेलिया टीम की करारी हार से गौतम गंभीर ने कप्तान पैट कमिंस पर निशाना साधा और कहा कि उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी करनी चाहिए। उन्होंने कहा,
ऑस्ट्रेलिया ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में कप्तानी के लिए स्टीव स्मिथ को नहीं चुनकर बड़ी गलती की। वह अलग सोच वाले व्यक्ति हैं। पैट कमिंस टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी कर सकते थे।
पैट कमिंस वनडे टीम जगह के हकदार नहीं - गौतम गंभीर
पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में पैट कमिंस की जगह नहीं बनती और उनके स्थान पर ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को खिलाने की बात कही। गंभीर ने कहा,
मुझे लगता है कि पैट कमिंस वनडे में ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रतिस्पर्धा करने के लायक नहीं हैं। वे उनकी जगह कैमरन ग्रीन को शामिल कर सकते हैं क्योंकि वह बल्लेबाजी विभाग में योगदान दे सकते हैं।
आपको बता दें कि पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी साधारण गेंदबाजी की और महंगे साबित हुए। उन्होंने 9 ओवर में 71 रन देकर सिर्फ एक विकेट चटकाया। इससे पहले भारत के खिलाफ मुकाबले में भी बेअसर साबित हुए थे और बिना कोई विकेट लिए 33 रन दिए थे।