भारत (Indian Cricket Team) ने अपने पिछले वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 243 रनों के बड़े अंतर से हराया था। भारत की इस जीत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था क्योंकि उन्होंने इस मैच में अपने करियर का 49वां शतक लगाया था और नाबाद शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया था।
विराट के शतक ने टीम इंडिया को जीत तो दिला दी लेकिन फिर भी उनकी पारी की कुछ लोगों ने आलोचना की, क्योंकि विराट का शतक धीमा था। विराट कोहली ने 121 गेंदों में 83.47 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 101 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 10 चौके लगाए थे।
विराट की पारी पर गंभीर ने क्या कहा?
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान, जब गौतम गंभीर से विराट कोहली की पारी को लेकर पूछा गया, तो उन्होंने कहा,
"देखिए, नई गेंद से खेलना ही बल्लेबाजी करने का सबसे अच्छा वक्त होता है। बीच के ओवर्स में उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर बढ़िया बल्लेबाजी की। आपको श्रेयस अय्यर को बहुत क्रेडिट देना होगा, जिस तरह से उन्होंने विराट कोहली के ऊपर से दबाव हटाया। किसी एक बल्लेबाज को अंत तक खेलना काफी जरूरी था, तो मेरा मानना है कि विराट कोहली ने वही किया, लेकिन बाद वो तेज रन जरूर बना सकते थे। अगर आप आखिरी के 5-6 ओवर देखें, तो शायद वो धीमे हुए थे, जिसकी एक वजह उनका शतक के करीब होना भी था।"
भारत को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने आगे कहा,
"मेरा मानना है कि रन बहुत बन गए थे। अगर यही मैच आप किसी अच्छे विकेट पर खेल रहे होते, तो आपको ये चीज नुकसान पहुंचा सकती थी, लेकिन बीच में, खासतौर पर केशव महाराज के खिलाफ विराट और श्रेयस ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसके लिए आपको उनकी तारीफ करनी होगी, क्योंकि महाराज सबसे बड़ा खतरा थे। रविंद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए, लेकिन केशव महाराज को भारत ने सिर्फ एक विकेट दिया।"