CWC 2023: दक्षिण अफ्रीफा के लिए युवा तेज गेंदबाज का बड़ा कारनामा, जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया 

India Cricket WCup
गेराल्ड कोएट्जी ने अंत तक लड़ी लड़ाई

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से मिली हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने 212 रन बनाए थे। 213 के छोटे लक्ष्य के बावजूद अफ्रीकी गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और 48वें ओवर तक मैच बनाकर रखा। खास तौर पर युवा गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी (Gerald Coetzee) ने अंत तक लड़ाई करते हुए जबरदस्त गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया की जीत का रास्ता मुश्किल बनाया। उन्होंने 2 विकेट चटकाए और दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान गेराल्ड कोएट्जी वर्ल्ड कप इतिहास के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि लांस क्लूजनर, मोर्ने मोर्कल और मार्को यानसेन जैसे गेंदबाजों को पछाड़कर कर हासिल की।

गेराल्ड कोएट्जी ने 2023 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल 20 विकेट अपने नाम किये, जो एक संस्करण में किसी भी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं। उनसे पहले 1999 वर्ल्ड कप में लांस कूल्जनर ने 17 विकेट झटके थे। वहीं 2015 वर्ल्ड कप में मोर्ने मोर्कल ने भी 17 विकेट ही लिए थे। मौजूदा वर्ल्ड कप में मार्को यानसेन ने भी इतने ही विकेट लिए। हालाँकि, अब कोएट्जी इन सबसे आगे निकल गए।

आपको बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एक वक्त लगा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लेगी, उसी वक्त कोएट्जी ने अपनी गेंदों से कंगारू बल्लेबाजों का जमकर टेस्ट लेना शुरु किया। उन्होंने मैच के अहम मोड़ पर पहले स्टीव स्मिथ और बाद में जोश इंग्लिस को पवेलियन की राह दिखाई। हालाँकि, आखिरी में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारने में सफलता पाई और फाइनल में प्रवेश किया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now