बुधवार को वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का नौवां मैच भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेला गया, जिसे मेजबान टीम ने 8 विकेट से जीता। टूर्नामेंट में यह भारतीय टीम (Team India) की दूसरी जीत रही। मुकाबले के खत्म होने के बाद, ड्रेसिंग रूम में टीम के उप-कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।11 अक्टूबर को दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया। मैच की शुरुआत से पहले पांड्या ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और क्रिकेट प्रेसेंटेटर जतिन सप्रू के साथ मिलकर अपने जन्मदिन का केक काटा था। वहीं, मुकाबले के बाद सभी भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर उनका जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस दौरान रोहित शर्मा काफी अच्छे मूड में दिखे।पांड्या जब केक काट रहे थे, तो सभी खिलाड़ियों ने जन्मदिन का गाना गाते हुए तालियां बजाईं और उन्हें शुभकामनायें दी। इसके बाद विराट कोहली, बुमराह और इशान किशन केक का लुत्फ़ उठाते नजर आये। इस पूरे सेलिब्रेशन का वीडियो बीसीसीआई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।आप भी देखें यह वीडियो: View this post on Instagram Instagram Postवहीं सेलिब्रेशन के बाद, 30 वर्षीय पांड्या ने बताया कि मैंने पहली बार अपने जन्मदिन पर मैच खेला जो काफी स्पेशल रहा। इसके बाद उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों और फैंस का जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया। दोनों टीमों के बीच हुए इस मुकाबले की बात करें, तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हश्मतुल्लाह शाहिदी (80) और अजमतुल्लाह उमरजई (62) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाये थे। जवाबी पारी में मेजबान टीम ने इस टारगेट को महज 35 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।भारत की ओर से इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 84 गेंदों में 131 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनकी इस पारी में 16 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब अपने अगले मैच में पाकिस्तान से टक्कर लेगी, जो 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जायेगा।