हसन अली ने 100 वनडे विकेट लेने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों की लिस्ट में बनाई जगह, दिग्गज गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ा 

India Cricket WCup
हसन अली ने 100 वनडे विकेट पूरे किये

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का 35वां मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। सेमीफाइनल के दृष्टिकोण से दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले की अहमियत काफी ज्यादा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और लेकिन न्यूजीलैंड का पहला विकेट 11वें ओवर में आया। अपनी टीम को पहली सफलता दिलाने का काम तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) ने किया और उन्होंने अपने वनडे करियर के 100 विकेट भी पूरे किये। हसन ने पाकिस्तान के लिए सबसे कम मैचों में ऐसा कारनामा करने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में भी अपनी जगह बना ली।

Ad

न्यूजीलैंड को डेवन कॉनवे और रचिन रविंद्र की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले में ही 66 रन जड़ दिए। खतरनाक दिख रही साझेदारी को पावरप्ले के खत्म होने के बाद अगले ही ओवर में 68 के स्कोर पर हसन अली ने तोड़ा।

हसन ने डेवन कॉनवे को विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान के हाथों कैच करवाया और उनकी पारी 39 गेंदों में 35 के निजी स्कोर पर समाप्त हुई। इस तरह कॉनवे को हसन अली ने अपना 100वां वनडे शिकार बनाया।

पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 100 विकेट के मामले में उमर गुल को हसन अली ने छोड़ा पीछे

दाएं हाथ के गेंदबाज हसन अली ने अपने 66वें मैच में 100 विकेट पूरे किये और अब वह पाकिस्तान के लिए मैचों के आधार पर दिग्गज तेज गेंदबाज उमर गुल से आगे निकल गए हैं। गुल ने 67 मैचों में 100 विकेटों का आंकड़ा पूरा किया था।

अगर पाकिस्तान के लिए सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की बात करें, तो इसमें सबसे ऊपर शाहीन अफरीदी का नाम है, जिन्होंने हाल ही में अपने करियर के 51वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं वकार यूनिस ने 59, शोएब अख्तर ने 60 और राणा नावेद उल हसन ने 65 मैचों में ऐसा किया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications