आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है। 27 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में टीम को बेहद ही रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उनके ऊपर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है और अब उनके ऊपर आईसीसी (ICC) ने भी एक्शन ले लिया है। टूर्नामेंट के 26वें मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम निर्धारित समय पर ओवर पूरे नहीं कर पाई और उन पर स्लो ओवर रेट के लिए आईसीसी की तरफ से बड़ा जुर्माना लगाया गया है।
पाकिस्तान टीम तय समय से चार ओवर पीछे रह गई और उन पर 5 प्रतिशत प्रति ओवर के आधार पर कुल 20 प्रतिशत जुर्माना लगा।
आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के न्यूनतम ओवर गति के अपराध से संबंधित अनुच्छेद 2.22 के अनुसार खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में कम ओवर फेंकने पर कार्रवाई होती है और देरी से किये गए प्रत्येक ओवर के आधार पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माने के रूप में देना होता है।
पाकिस्तान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के बाद, मैदानी अंपायर एलेक्स व्हार्फ और पॉल राइफल, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर रिचर्ड केटलब्रो ने चार्ज लगाए। कप्तान बाबर आजम ने भी सजा स्वीकार कर ली।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारने से पाकिस्तान की आगे की राह हुई मुश्किल
चेन्नई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 270 रन बनाये, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 271/9 का स्कोर बनाकर 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। यह पाकिस्तान की मौजूदा वर्ल्ड कप के छह मैचों में लगातार चौथी हार रही। अब उनका सेमीफाइनल में जाना काफी मुश्किल है, क्योंकि उसे अब अपने प्रदर्शन के साथ-साथ दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर करना होगा। अब उनका अगला मुकाबला बांग्लादेश से 31 अक्टूबर को कोलकाता में है। अगर टीम यह मैच हारती है, तो फिर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।