CWC 2023: रविचंद्रन अश्विन को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकता है मौका? वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी ने दिया जवाब 

India v Australia - ICC Men
India v Australia - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के चयन ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी और उनको पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका भी मिला था। ऐसा लग रहा था कि वह टूर्नामेंट के आगामी मैचों में अहम भूमिका निभाएंगे लेकिन उनको प्लेइंग XI में मौका ही नहीं मिला। चेन्नई में खेले गए उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने अच्छी गेंदबाजी की थी और 10 ओवर में में एक मेडन सहित 34 रन देकर एक सफलता भी हासिल की थी।

ऐसे में अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही मुकाबला है, तो अश्विन को लेकर फिर से चर्चा हो रही है। इस बारे में 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने भी अपने विचार प्रकट किये हैं लेकिन उन्होंने दिग्गज ऑफ स्पिनर के चयन को पिच पर निर्भर बताया।

अहमदाबाद में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए भारत के कॉम्बिनेशन में बदलाव की उम्मीद कम है लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का स्पिनरों के खिलाफ हालिया प्रदर्शन खराब रहा है। कोलकाता में दक्षिण अफ्रीकी स्पिनरों ने कंगारू बल्लेबाजों को काफी तंग किया था और इसी वजह से अगर अहमदाबद की पिच में स्पिनरों के लिये मदद रहती है, तो शायद अश्विन को मौका मिल सकता है।

इस बारे में पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल का मानना है कि अगर पिच अनुकूल होती है तो अश्विन के पास फाइनल खेलने का मौका हो सकता है। हालाँकि, उन्होंने बदलाव की कम ही उम्मीद जताई। आजतक से बात करते हुए मदन लाल ने कहा,

रविचंद्रन अश्विन का चयन पिच की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में विनिंग कॉम्बिनेशन को बदलना चाहेगा।
ऑस्ट्रेलिया तबरेज शम्सी के साथ खेलने में सहज नहीं लग रहा था और वे कुलदीप यादव को भी खेलने में सहज नहीं होंगे और मेरा मानना है कि आपको अहमदाबाद में बल्लेबाजी करने के लिए एक शानदार पिच मिलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now