आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल बुधवार, 15 नवम्बर को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ, 1st Semi-Final) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। लीग स्टेज में मेजबान टीम इंडिया (Team India) ने अपने सभी मुकाबलों में जीत हासिल की तो कीवी टीम के लिए शुरूआती 4 मुकाबले बेहतरीन रहे लेकिन अंतिम 5 में से केवल 1 में जीत मिली और अंक तालिका में 10 अंकों के साथ अंतिम चार में जगह बना ली। दोनों टीमों के बीच लीग स्टेज में मुकाबला धर्मशाला के मैदान पर खेला गया जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट से अपने नाम कर लिया था।
टीम इंडिया ने लीग स्टेज में कीवी टीम को हराकर अपने इरादे मजबूत किये थे, तो इस बार सेमीफाइनल में भारतीय टीम की नजरें बदले पर होगी। वर्ल्ड कप 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी और उस हार की चुभन टीम इंडिया के फैन्स के दिल में अभी तक है। वर्ल्ड कप इतिहास की बात करें तो न्यूजीलैंड ने 5 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो भारत को 4 मुकाबलों में जीत मिली है।
संभावित एकादश
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रविन्द्र, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
पिच और मौसम की जानकारी
वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के अभी तक 4 मुकाबले खेले गए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहा है। हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल की 201 रनों की यादगार पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को लक्ष्य का पीछा करते हुए मात दी थी। वानखेड़े मैदान पर दूसरी पारी में गेंदबाजी करना भी एक अच्छा विकल्प है। बुधवार को मुंबई के इस मैदान पर मौसम साफ़ रहने वाला है। केवल बल्लेबाजों द्वारा ही चौकों छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।