CWC 2023: श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली का है जबरदस्त रिकॉर्ड, लगा सकते हैं एक और शतक 

India Cricket WCup
विराट कोहली को श्रीलंकाई टीम काफी रास आती है

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 33वें मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका (IND vs SL) से होना है। 2 नवंबर को यह मुकाबला मुंबई के लोकप्रिय स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी खेलते नजर आएंगे, जो काफी जबरदस्त फॉर्म में हैं और उनका रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ (Virat Kohli's Record against Sri Lanka) भी बहुत ही शानदार है।

वर्ल्ड कप 2023 में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और वो इस वर्ल्ड कप में शतक की तलाश में हैं। उनके पास दो मौके आये थे, जिसमें से एक को उन्होंने शतक में तब्दील किया था, जबकि एक मुकाबले में वो चूक गए थे।

अब तक खेले छह मुकाबलों में विराट कोहली ने 88.50 की औसत से 354 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां भी आई हैं। वहीं, दो बार नाबाद रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा था लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में बड़ा शॉट लगाकर शतक पूरा करने के प्रयास में चूक गए थे।

इंग्लैंड के खिलाफ कोहली का बल्ला खामोश रहा था और वो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में 0 पर आउट हुए थे। ऐसे में उनका प्रयास श्रीलंका के खिलाफ जबरदस्त वापसी का होगा और इस टीम के विरुद्ध रन बनाना उनको काफी रास भी आता है।

विराट कोहली ने 2008 से लेकर अब तक श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 52 मुकाबले खेले हैं और इनकी 50 पारियों में 2506 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 62.65 का रहा। उनके बल्ले से 10 शतक और 11 अर्धशतकीय पारियां भी आईं हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट बनाने वाले बल्लेबाजों में विराट कोहली दूसरे स्थान पर हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन

50 ओवरों के वर्ल्ड कप में 34 वर्षीय बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ दो ही मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 69 रन बनाये हैं। इसमें से एक मुकाबला 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल है, जिसमें विराट कोहली ने 49 गेंदों में 35 रन बनाये थे और शुरूआती झटकों के बाद गौतम गंभीर (97) के साथ 83 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला था।

वहीं, दूसरा मुकाबला 2019 वर्ल्ड कप में खेला था जिसमें 41 गेंदों में नाबाद 34 रन बनाये थे । इस मुकाबले में श्रीलंका के 265 के लक्ष्य को भारत ने 43.3 ओवर में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now