आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 37वें मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को कोलकाता में 243 रनों के विशाल अंतर से हराया और 8 मैचों में लगातार आठवीं जीत दर्ज की। भारत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 326/5 का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में सिर्फ 83 रन बनाकर ढेर हो गई। विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर 49वां शतक लगाया और 101 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने सिर्फ 33 रन देकर 5 विकेट लिए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और भारत की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। रोहित शर्मा ने 24 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन छठे ओवर में 62 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को पहला झटका लगा। इसके बाद 11वें ओवर में 93 के स्कोर पर शुभमन गिल भी 24 गेंदों में सिर्फ 23 रन बनाकर आउट हो गये।
इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला और तीसरे विकेट के लिए दोनों ने 134 रनों की बेहद अहम साझेदारी निभाई। हालाँकि इस साझेदारी के दौरान रन रेट काफी कम भी हुआ था, लेकिन बाद में इसे दोनों खिलाड़ियों ने सही कर लिया। 14वें ओवर में 100 का स्कोर पार करने के बाद भारत के 150 रन 26 ओवर और 200 रन 34वें ओवर में पूरे हुए।
श्रेयस अय्यर ने 87 गेंदों में 77 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 37वें ओवर में 227 के स्कोर पर वह आउट हुए और अपने शतक से लगातार दूसरे मैच में चूक गये। इसके बाद केएल राहुल 17 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर 43वें ओवर में 249 के स्कोर पर आउट हुए। उसी ओवर में भारत के 250 रन भी पूरे हुए। सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंदों में 22 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन 46वें ओवर में 285 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को पांचवां झटका लगा।
विराट कोहली ने 119 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वनडे में सबसे ज्यादा शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की। भारतीय टीम के 300 रन 48 ओवर में पूरे हुए और वहां से रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदों में 29 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 325 के पार पहुंचाया। विराट कोहली 121 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद रहे।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 5 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया, लेकिन कगिसो रबाडा और केशव महाराज के अलावा सभी महंगे सबित हुए। मार्को यानसेन ने 9.4 ओवर में 94 रन दिए और काफी ज्यादा महंगे रहे।
लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब हुई और उसके बाद वह उबर नहीं सके। दूसरे ओवर में 6 के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक (5) आउट हुए और उसके बाद विकेट का सिलसिला रुका ही नहीं। नौवें ओवर में 22 के स्कोर पर टेम्बा बवुमा (11) और 10वें ओवर में 35 के स्कोर पर एडेन मार्करम (9) आउट हुए। 13वें ओवर में 40 के स्कोर पर हेनरिक क्लासेन (1) और 14वें ओवर में 40 के ही स्कोर पर रसी वैन डर डुसेन (13) भी पवेलियन लौट गये।
15 ओवर में 50 का आंकड़ा पूरा हुआ, लेकिन इसके बाद 17वें ओवर में 59 के स्कोर पर डेविड मिलर (11) और 19वें ओवर में 67 के स्कोर पर केशव महाराज (7) चलते बने। 26वें ओवर में 79 के स्कोर पर मार्को यानसेन (14) और 27वें ओवर में 79 के ही स्कोर पर कगिसो रबाडा (6) भी आउट हो गये। आखिर में 28वें ओवर में 83 के स्कोर पर लुंगी एनगीडी खाता खोले बिना आउट हुए और वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार 100 के अंदर ऑल आउट हुई।
भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा के 5 विकेट के अलावा मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 एवं मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का आखिरी लीग मैच 12 नवम्बर को नीदरलैंड्स के खिलाफ बैंगलोर में होगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका का सामना उनके आखिरी लीग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 10 नवम्बर को अहमदाबाद में होगा। गौरतलब है कि अब अंक तालिका में भारतीय टीम का पहले स्थान पर रहना तय है।