भारतीय टीम (Indian Cricket Team) 12 साल से वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) खिताब ना जीत पाने के अपने सूखे को खत्म नहीं कर पाई। भारतीय टीम खिताब से एक कदम दूर रह गई और फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई। इस मैच में हार के साथ ही भारत के करोड़ों फैंस का दिल टूट गया। हालांकि भारत ने जिस तरह से पूरे टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया उसने पूरे देश को गौरवान्वित किया। अब भारत की फाइनल में मिली हार पर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने सवाल उठाते हुए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के एप्रोच पर बड़ा बयान दिया है।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा, ‘अगर मुझे फाइनल में मिली हार का कोई कारण चुनना हो तो मैं भारत के मिडिल ऑर्डर को चुनूंगा, जिन्होंने करो या मरो वाले माइंडसेट से नहीं खेला। मैं जानता हूं कि केएल राहुल के दिमाग में क्या चल रहा था। वह सोच रहे थे कि जडेजा के बाद आगे कोई भी बल्लेबाजी के लिए नहीं है, इसलिए मुझे अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी। अगर आप अंत तक बल्लेबाजी की सोचते हैं, इसका मतलब साफ है कि आप कोई भी रिस्क नहीं उठाएंगे।’
अकरम ने आगे कहा, ‘अगर फाइनल मुकाबले में हार्दिक पांड्या टीम में होते, तो राहुल रिस्क उठा सकते थे। वहीं, उनकी गैरमौजूदगी में अगर वह रिस्क उठाते और वैसी स्थिति में आउट हो जाते, तो लोग उनकी उस एप्रोच के लिए आलोचना करते। अगर वह स्कोर को चलाते हुए बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाते, तो फाइनल का मुकाबला बिल्कुल अलग होता।’
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने फाइनल के पहले हर मैच में शानदार खेल दिखाया था लेकिन टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चूक गई थी। अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरूआती 10 ओवर में 80/2 का स्कोर बना लिया था लेकिन इसके बाद अगले 40 ओवर में टीम ने आठ विकेट खोकर सिर्फ 160 रन बनाये थे। केएल राहुल ने 107 गेंदों में 66 रन बनाये थे और उनकी पारी काफी धीमी रही थी। इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 43 ओवर में ही हासिल कर लिया था।