CWC 2023: रोहित शर्मा के ‘पुल शॉट’ और विराट कोहली की ‘कवर ड्राइव’ से खुश हुई भारतीय खिलाड़ी, प्यारा रिएक्शन किया साझा 

(Photo Courtesy: BCCI Twitter)
(Photo Courtesy: BCCI Twitter)

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 में धमाकेदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान टीम की बैंड बजा दी। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला जमकर बोला, वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से भी उनकी मैजिकल कवर ड्राइव फैंस को देखने को मिली। इसी बीच भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने इन दोनों बल्लेबाजों के ट्रेडमार्क शॉट देखकर ख़ुशी जाहिर की।

जेमिमा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में विराट कोहली की खूबसूरत कवर ड्राइव और रोहित शर्मा का शानदार पुल शॉट दिख रहा है। इन दोनों की तस्वीरों के नीचे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की हिट फिल्म 'ओम शांति ओम' के एक दृश्य की तस्वीर लगी है जिसमें वो बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इस तरह भारतीय बल्लेबाज ने इन दो दिग्गजों के ट्रेडमार्क शॉट को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के लाखों फैंस और क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों को इन दोनों के ट्रेडमार्क शॉट पसंद है।

आपको बता दें कि शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से मात दी। मैच में पाकिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। हालांकि पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और पूरी टीम महज 191 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ कप्तान बाबर आजम अर्धशतक लगा सके, जबकि मोहम्मद रिज़वान ने 49 रन बनाये। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को बढ़िया शुरुआत मिली। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से तूफानी 86 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और फिर श्रेयस अय्यर ने नाबाद अर्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now