CWC 2023: न्यूजीलैंड के लिए ODI World Cup में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने केन विलियमसन, दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ा 

India Cricket WCup
केन विलियमसन ने वापसी करते हुए एक बेहतरीन पारी खेली

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 35वें मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का मौका दिया लेकिन उनका यह फैसला कीवी बल्लेबाजों के सामने गलत साबित हुआ। इस मैच में चोट से उबर कर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भी वापसी की और पाकिस्तान के खिलाफ एक जबरदस्त पारी खेली। हालाँकि, वो शतक से चूक गए लेकिन न्यूजीलैंड के लिए वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम करने में कामयाब रहे।

विलियमसन को 13 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान रन पूरा करते वक्त फील्डर का थ्रो बाएं हाथ के अंगूठे में लग गया था, जिससे उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया था। कीवी बल्लेबाज कई मुकाबलों से बाहर रहा लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में वापसी करने में कामयाब रहे।

अपनी पारी की शुरुआत से ही केन विलियमसन लय में नजर आये और कुछ बेहतरीन शॉट खेलकर बताया कि मैदान से दूर रहने के बावजूद उनकी फॉर्म अच्छी है। उन्होंने 49 गेंदों में अपना 44वां वनडे अर्धशतक पूरा किया और 35वें ओवर में 248 के स्कोर पर आउट होने से पहले रचिन रविंद्र (108) के साथ 180 रन जोड़े। विलियमसन ने 79 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे।

केन विलियमसन ने वनडे वर्ल्ड कप में स्टीफन फ्लेमिंग का सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ा

अपनी पारी के दौरान उन्होंने अपनी टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। फ्लेमिंग के नाम 33 पारियों में 1075 रन दर्ज थे। वहीं केन विलियमसन के 24 पारियों में ही 1084 रन हो गए हैं। इस तरह वह अब न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे सफल बल्लेबाज बन चुके हैं।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्ड कप बनाने वाली लिस्ट में तीसरे स्थान पर 30 पारियों में 1002 रन बनाएं वाले रॉस टेलर हैं। वहीं चौथे स्थान पर मार्टिन गप्टिल हैं, जिनके नाम 27 पारियों में 995 रन दर्ज हैं। पांचवें स्थान पर 22 पारियों में 909 रन बनाने वाले स्कॉट स्टायरिस मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now