CWC 2023 : चौका लगाकर पाकिस्तान के मुँह से जीत छीनने वाले केशव महाराज ने बोला 'जय श्री हनुमान', तस्वीरों के साथ लिखा खास कैप्शन 

Photo Courtesy: Keshav Maharaj Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Keshav Maharaj Instagram Snapshots

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का 26वां मुकाबला शुक्रवार (27 अक्टूबर) को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान (PAK vs SA) के खिलाफ 1 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज (Keshav Maharaj) की अहम भूमिका रही, जिन्होंने दबाव की स्थिति में टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाये।

Ad

33 वर्षीय महाराज भगवान पर काफी आस्था रखते हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद भगवान का आभार भी व्यक्त किया। मैच के बाद, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और साथी खिलाड़ी तबरेज शम्सी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,

मुझे भगवान पर भरोसा है। लड़कों ने क्या स्पेशल जीत हासिल की। शम्सी और मार्करम की परफॉरमेंस देखकर अच्छा लगा। जय श्री हनुमान।
Ad

गौरतलब है कि मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए टीम ने कप्तान बाबर आज़म (50) और सऊद शकील (52) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 46.4 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 270 रन बनाये थे। जवाबी पारी में प्रोटियाज टीम ने इस टारगेट को 47.2 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर हासिल किया।

एक समय पर अफ्रीकी टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन तबरेज शम्सी और महाराज ने हिम्मत नहीं हारी। महाराज ने 21 गेंदों में नाबाद 7 रन बनाये और शम्सी ने छह गेंदों पर नाबाद 4 रन बनाकर अपनी टीम को मंजिल तक पहुंचा दिया। महाराज ने 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद नवाज के ओवर में चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

जीत के बाद, उन्होंने मैदान पर इसका जोरदार अंदाज में जश्न मनाया। वहीं, डगआउट में भी कप्तान टेम्बा बावुमा समेत बाकी टीम मेंबर्स अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और ख़ुशी में एक-दूसरे के साथ एन्जॉय करते दिखे। इस जीत के साथ प्रोटियाज टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर काबिज हो गई है। इवेंट में अब दक्षिण अफ्रीका को अपना अगला मैच 1 नवंबर को न्यूजीलैंड से खेलना है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications