CWC 2023 : मोहम्मद रिज़वान से भिड़े मार्को यानसेन, पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जबरदस्त खेल भावना दिखाकर जीता फैंस का दिल, देखें वीडियो 

Neeraj
मोहम्मद रिज़वान ने 31 रन बनाये (PIC: ICC Instagram Snapshots)
मोहम्मद रिज़वान ने 31 रन बनाये (PIC: ICC Instagram Snapshots)

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 26वां मैच पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवरों में 270 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान प्रोटियाज गेंदबाज मार्को यानसेन (Marco Jansen) और मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) के बीच थोड़ी गहमागहमी देखने को मिली जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने शुरुआती छह ओवरों में एक विकेट खोकर 38 रन बनाए थे। इसके बाद यानसेन अपने स्पेल का चौथा ओवर लेकर गेंदबाजी करने आए। पहली और दूसरी गेंद डॉट रही, तीसरी गेंद पर इमाम ने चौका लगाने की कोशिश की और विकेटकीपर क्लासेन को कैच थमा बैठे। फिर विकेटकीपर बल्लेबाज रिज़वान बल्लेबाजी करने उतरे, जिन्हें पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला।

पांचवीं गेंद पर रिजवान ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के ऊपरी हिस्से में लगकर बाउंड्री के बाहर चली गई। इसके बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने जानेसन की आखिरी गेंद को बिना कोई शॉट खेले लीव करते हुए विकेटकीपर के दस्तानों में जाने दिया। गेंद करने के बाद 23 वर्षीय युवा गेंदबाज रिज़वान को देखते हुए कुछ बोलते नजर आते हैं, इस पर विकेटकीपर बल्लेबाज मुस्कुराते नजर आये और उन्होंने बाहें फैलाकर बाएं हाथ के गेंदबाज को गले लगाने का इशारा किया। वीडियो के सामने आने के बाद फैंस रिज़वान की जबरदस्त खेल भावना को लेकर उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि 31 वर्षीय रिज़वान जीवनदान का ज्यादा फ़ायदा नहीं उठा पाए। उन्होंने 27 गेंदों में 31 रन बनाये, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। टूर्नामेंट में पाकिस्तान को बने रहने के लिए आज हर हाल में प्रोटियाज टीम के विरुद्ध जीत दर्ज करनी होगी। बाबर आज़म की अगुवाई में टीम को अपने पिछले तीन मैचों में शिकस्त मिली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now