CWC 2023: 'यह जीत सबसे पसंदीदा', पाकिस्‍तान को रौंदने के बाद अफगानिस्‍तान के स्‍टार ऑलराउंडर ने अपने दिल का हाल किया बयां

India Cricket WCup
नबी ने पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में 10 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया

अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) ने सोमवार को वर्ल्‍ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में एक और बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) को 6 गेंद शेष रहते 8 विकेट से रौंद दिया। चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम पर खेले गए टूर्नामेंट के 22वें मैच में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्‍तान ने 49 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया।

अफगानिस्‍तान की जीत से अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्‍मद नबी काफी खुश दिखे। नबी ने मैच में 10 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट लिया। मैच के बाद दिग्गज ऑलराउंडर ने अपने दिल का हाल बयां किया और बताया कि पाकिस्‍तान को वर्ल्‍ड कप जैसे टूर्नामेंट में पहली बार मात देकर बहुत शानदार महसूस हुआ।

मोहम्‍मद नबी ने कहा, 'पूरी टीम और पूरे अफगानिस्‍तान के लिए बड़ा पल। हमने इस पल का 10 से 12 साल तक इंतजार किया। हमने पाकिस्‍तान को पहली बार मात दी और वो भी वर्ल्‍ड कप जैसे बड़े इवेंट में, इसकी अलग ही बात है। हमने पिछले तीन महीनों में कड़ी मेहनत की है। यह प्‍यारा पल है। हमने इंग्‍लैंड और अब पाकिस्‍तान को मात दी। हर कोई अच्‍छे मूड में है। हमने सिर्फ लक्ष्‍य की रक्षा नहीं की बल्कि रन चेज भी किया।'

38 साल के नबी ने आगे कहा, 'यह जीत सबसे पसंदीदा है। हमने उनके खिलाफ 7-8 मैच खेले और आखिरी पलों में पहुंचकर हमेशा हारे। इब्राहिम और गुरबाज ने जिस तरह शुरुआत दिलाई, उससे हमें लय मिली। हमने अंत तक एक के बाद एक विकेट नहीं गंवाए। मेरे ख्‍याल से हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके पाकिस्‍तान को इस स्‍कोर पर रोका।'

दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने कहा, 'इस मैच में नूर को खिलाने की योजना यह थी कि वो शानदार गेंदबाजी कर रहा है और अच्‍छे टप्‍पे पर डाल रहा है। यह जीत लंबे समय बाद मिली है। हमने 2012 में पहली बार खेला, फिर एशिया कप और 2019 वर्ल्‍ड कप। पाकिस्‍तान के खिलाफ कई करीबी मुकाबले रहे।'

अनुभवी खिलाड़ी ने कहा, 'हमें बांग्‍लादेश के खिलाफ पहला मैच नहीं गंवाना चाहिए था। मगर अब हम आधे सफर पर पहुंच चुके हैं और हमारे खाते में 4 अंक हैं। अब हम श्रीलंका के खिलाफ मजबूत इरादे से मैदान संभालेंगे। हमें यहां दर्शकों का जो समर्थन मिला, उससे हम बहुत खुश हैं। उम्‍मीद है कि हमें ऐसा ही समर्थन पुणे में भी मिलेगा।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now