आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत (IND vs NZ) की टीम उतरेगी। इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल (Mohammad Asharful) ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उनके मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान में कोहली अपने करियर का 50वां शतक बना सकते हैं।
35 वर्षीय विराट कोहली का मौजूदा वर्ल्ड कप में जबरदस्त तरीके से बल्ला बोला है। लीग स्टेज में उन्होंने नौ पारियों में 99 की औसत से 594 रन बनाये और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके बल्ले से दो शतक और पांच अर्धशतक भी देखने को मिले। 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में अपने करियर का 49वां शतक लगाकर कोहली ने सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर की बराबरी की थी और अब फैंस को 50वें शतक का बेसब्री से इन्तजार है।
मोहम्मद अशरफुल ने लीग स्टेज में विराट कोहली के प्रदर्शन की तारीफ की। वहीं, उन्होंने उम्मीद लगाई कि पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक से चूकने वाले कोहली इस बार बड़ी पारी खेलते हुए तीन अंकों का स्कोर बनाएंगे। एएनआई से बात करते हुए अशरफुल ने कहा,
विराट दो शतक से चूक गए, टीम में हर कोई अच्छी फॉर्म में है, हर मैच में रोहित धमाकेदार शुरुआत दे रहे हैं, अय्यर और राहुल अच्छी फॉर्म में हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हम विराट का 50वां शतक देख सकते हैं।
आपको बता दें कि लीग स्टेज में भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में 274 के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 48 ओवर में जीत दर्ज की थी।
टीम की तरफ से विराट कोहली ने 104 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली थी। जीत के करीब टीम को पहुंचाकर कोहली ने बड़े शॉट के साथ शतक का प्रयास किया था लेकिन वह कैच आउट हो गए थे और शतक से चूक गए थे। हालाँकि, उनका फॉर्म काफी अच्छा है और मुंबई में फैंस को उम्मीद होगी कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर कोहली भारत को जीत दिलाएं।