वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का विजयरथ जारी है और सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं दूसरी ओर भारत की चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम अभी तक सेमीफाइनल का टिकट पक्का नहीं कर सकी है। पाकिस्तान टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इस बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने बड़ी बात कही है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम अगर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचती है और उसका मुकाबला भारत से होता है, तो यह एकतरफा मैच देखने को मिलेगा।
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कैफ ने पाकिस्तान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाओं के बारे में कहा, ‘वे सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं लेकिन यह एकतरफा मैच होगा। मैं इतिहास के पन्ने खोल रहा था कि क्या हुआ है। भारत ने हमेशा उन्हें आसानी से हराया है। पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद है, इसके लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाना होगा। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अच्छे नेट रन रेट की जरूरत है और उनको बड़ी जीत दर्ज करनी होगी।'
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान टीम के अलावा अफगानिस्तान को लेकर भी अहम बात कही। उन्होंने कहा, ‘मेरी नजर अफगानिस्तान पर भी है। उनके कड़े मुकाबले हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के सामने मुश्किल चुनौती है। मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के लिए अफगानिस्तान को हराना आसान नहीं होगा’।
याद दिला दें कि इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहले भी टक्कर हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच यह मैच एकतरफा हुआ था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए थे। वहीं भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर आसानी से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया था। इस तरह पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप में एक बार फिर भारत से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।