CWC 2023: "आशा है कि विराट कोहली अपने जन्मदिन पर अपना 49वां वनडे शतक बनाएंगे" - मोहम्मद रिज़वान की आई बड़ी प्रतिक्रिया 

India Cricket WCup
विराट कोहली अपने जन्मदिन पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे

दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे और उसी दिन भारतीय टीम को कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) वर्ल्ड कप 2023 में अपना आठवां मुकाबला खेलना है। इसी वेन्यू पर पाकिस्तान भी बांग्लादेश (PAK vs BAN) के खिलाफ खेलने के लिए मौजूद है। इन दोनों टीमों के बीच 31 अक्टूबर को मैच होना है। इस बीच पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने विराट कोहली को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनायें दी हैं और साथ ही उम्मीद लगाई है कि दिग्गज बल्लेबाज अपना 49वां वनडे शतक बनाएंगे।

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, मोहम्मद रिज़वान ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए अपने प्रैक्टिस सेशन के इतर मीडिया से भी बातचीत की। जब उन्हें बताया गया कि इसी मैदान पर विराट कोहली अपने जन्मदिन पर खेलेंगे। इस पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उन्हें शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा,

यह जानकर अच्छा लगा कि उनका जन्मदिन 5 नवंबर को है। उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं, हालांकि मैं अपना जन्मदिन नहीं मनाता और मैं इसमें विश्वास नहीं करता। विराट को शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि वह अपने जन्मदिन पर अपना 49वां वनडे शतक बनाएं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि वह इस वर्ल्ड कप में अपना 50वां वनडे शतक भी पूरा करें।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से भी विराट के 35वें जन्मदिन के बारे में पूछा गया। लेकिन उन्होंने इस संबंध में कुछ भी जवाब नहीं दिया। मौजूदा वर्ल्ड कप में बाबर अपनी टीम के साथ-साथ अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन के मामले में भी खराब दौर से गुजर रहे हैं। हालाँकि, उनकी कोहली के साथ अच्छी बॉन्डिंग हैं और दोनों को एक-दूसरे के साथ कई बार बातचीत करते हुए भी देखा गया है।

आपको बता दें कि भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम 48 वनडे शतक हैं और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर की बराबरी से सिर्फ एक सेंचुरी दूर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वो छक्का लगाकर अपना शतक बनाने के प्रयास में आउट हो गए थे और मौके से चूक गए थे। ऐसे में फैंस चाहेंगे कि कोहली अपने जन्मदिन पर एक बड़ी पारी खेलें और अपने खास दिन को और खास बनाएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment