CWC 2023: श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन पारी से शाकिब अल हसन ने बड़ी उपलब्धि की अपने नाम, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे 

India Cricket WCup
शाकिब अल हसन ने कप्तानी पारी खेली और टीम को जीत दिलाई

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 38वें मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका (BAN vs SL) को 3 विकेट से हराया और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी क्वालिफिकेशन के लिए अपनी उम्मीदों को अभी बरकरार रखा। बांग्लादेशी टीम ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की और इसमें कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। शाकिब ने पहले गेंदबाजी में दो विकेट लिए और फिर बल्ले से 82 रन बनाये।

अपनी पारी के दम पर शाकिब अल हसन ने वनडे वर्ल्ड कप में एक खास कारनामा भी कर लिया और अब वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। उनके नाम 13 बार पचास या उससे ज्यादा के स्कोर दर्ज हैं, जिसमें दो शतक भी शमिल हैं। बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। इन दोनों के नाम वनडे वर्ल्ड कप में 12-12 बार 50+ के दर्ज थे। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर (21) और विराट कोहली (14) ही उनसे आगे हैं।

2007 में अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले शाकिब अल हसन ने टूर्नामेंट में अब तक 36 मुकाबले खेले हैं। इनकी 36 पारियों में उन्होंने 41.62 की औसत से 1332 रन बनाये हैं। उनके नाम दो शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं।

शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के खिलाफ की मैच जिताऊ साझेदारी

दिल्ली में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 279 रन बनाये। लक्ष्य के जवाब में सातवें ओवर में 41 के स्कोर तक दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहाँ से नजमुल होसैन शंटो (90) के साथ शाकिब अल हसन ने 169 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और अपनी टीम को मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। आखिर में बांग्लादेश ने 41.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

Quick Links

App download animated image Get the free App now