CWC 2023: इंग्लैंड के खिलाफ प्‍लेयर ऑफ द मैच बने मुजीब उर रहमान ने दिखाई दरियादिली, अवार्ड को खास लोगों को किया समर्पित 

APTOPIX India Cricket WCup
मुजीब उर रहमान ने इंग्‍लैंड के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन करके जीत में अहम भूमिका निभाई

अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) ने वर्ल्‍ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में बड़ा उलटफेर करते हुए रविवार को गत चैंपियन इंग्‍लैंड (England Cricket Team) को 69 रन से हरा दिया। मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) के ऑलराउंड प्रदर्शन (28 रन और तीन विकेट) की बदौलत अफगानिस्‍तान ने 2015 वर्ल्‍ड कप के बाद से इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की।

दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 13वें मैच में अफगानिस्‍तान की पूरी टीम पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन पर सिमट गई। जवाब में इंग्‍लैंड की टीम 40.3 ओवर में 215 रन पर ढेर हो गई। मुजीब उर रहमान को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अफगानिस्‍तान के स्पिनर ने अपना अवॉर्ड अपने देश के भूकंप पीड़‍ितों को समर्पित किया।

मैच के बाद मुजीब उर रहमान ने कहा, 'वर्ल्‍ड कप में खेलना और गत चैंपियन को मात देना गर्व की बात है। पूरी टीम के लिए यह शानदार उपलब्धि है और यह ऐसा अवसर है, जिसके लिए हमने कड़ी मेहनत की है। गेंदबाजों और बल्‍लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।'

मुजीब ने मैच में नई गेंद की जिम्‍मेदारी संभाली थी। इस बारे में बात करते हुए उन्‍होंने कहा, 'स्पिनर होने के नाते पावरप्‍ले में गेंदबाजी करना मुश्किल है। मगर मैंने नेट्स पर काफी काम किया है। वाइड गेंद डालने की गलती का ज्‍यादा मौका नहीं होता है, तो मैंने विकेट टू विकेट गेंदबाजी करने की कोशिश की। हमें पता था कि ओस कुछ भूमिका निभाएगी और इसलिए मैं पावरप्‍ले में गेंदबाजी करना चाहता था।'

युवा स्पिनर ने आगे कहा, 'गेंद थोड़ी रुक रही थी। अगर ओस भी होती तो मानसिक रूप से मैं तैयार था। सही क्षेत्र में गेंदबाजी करके बल्‍लेबाज को हाथ खोलने का मौका नहीं देता।'

दाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपनी बल्‍लेबाजी के बारे में भी बातचीत की। उन्‍होंने कहा, 'यह सब प्रबंधन पर है। उन्‍होंने मुझे विश्‍वास दिलाया। मैं निचले क्रम में योगदान देना चाहता हूं। वो 25-30 रन से टीम को काफी मदद मिलती है। मैं लगातार ऐसा करना चाहता हूं।'

22 साल के युवा खिलाड़ी ने कहा, 'मैं अपना अवॉर्ड अपने देश में भूकंप पीड़‍ितों को समर्पित करना चाहता हूं। एक टीम और व्‍यक्तिगत खिलाड़ी होने के नाते हम ऐसा कुछ कर सकते हैं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now