न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने शुक्रवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 11वें मैच में बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को 43 गेंद शेष रहते 8 विकेट से मात दी। कीवी टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई और वो वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर टॉप पर पहुँच गई।
बांग्लादेश ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 245 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 42.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर तीन बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद, फर्ग्यूसन ने कहा कि यह जीत पूरी टीम के प्रयास से मिली। उन्होंने साथ ही कहा कि कीवी टीम ने बांग्लादेश पर पूरे समय दबाव बनाए रखा, जिससे आसानी से जीत मिली।
लोकी फर्ग्यूसन ने कहा, 'यह टीम का अच्छा प्रयास था। हमने बांग्लादेश पर पूरे समय दबाव बनाए रखा। इससे मुझे अपनी भूमिका निभाने में काफी मदद मिली। हैदराबाद से तुलना करें, तो यहां की पिच में ज्यादा उछाल था। मैंने नई गेंद से जल्द ही बांग्लादेशी बल्लेबाजों की परीक्षा लेने की कोशिश की।'
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'हमारी पूरी टीम ने अच्छा ऑलराउंड प्रयास किया। यह शुरुआती चरण है। मगर लगातार तीन मैच जीतना सुखद है। अभी टूर्नामेंट में काफी आगे जाना है।'
उन्होंने भारत में अपने अनुभव को भी साझा किया और कहा, 'भारत में काफी अच्छा लग रहा है। चेन्नई में पहले कभी खेलने का मौका नहीं मिला। मगर यहां पिच पर गति देखकर खुशी हुई। अब हमारा अगला मुकाबला अफगानिस्तान से है तो उम्मीद है कि इसी तरह की पिच मिलेगी।'
बता दें कि न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला 18 अक्टूबर को अफगानिस्तान से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ही होगा। कीवी टीम की कोशिश जीत का 'चौका' लगाने की होगी।