वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 22वें मैच में अफगानिस्तान का अपने पांचवें मुकाबले में पाकिस्तान से सामना हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 282 रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान के लिए अपना वर्ल्ड कप डेब्यू मैच खेल रहे नूर अहमद (Noor Ahmad) के लिए यह मुकाबला बहुत खास रहा। दरअसल, वह वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू में अफगानिस्तान के लिए सबसे सफल गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नूर अहमद ने शुरुआत से ही कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने इस मुकाबले में विरोधी टीम के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। युवा गेंदबाज ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 49 रन खर्च करते हुए तीन विकेट अपने नाम किये। यह अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप डेब्यू पर किसी खिलाड़ी द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू पर नूर अहमद ने किया अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
उनसे पहले इस लिस्ट में पहले नंबर पर शापूर जादरान का नाम था जिन्होंने साल 2015 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करते हुए 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये थे। तीसरे नंबर पर मिरवाइस अशरफ का नाम है। उन्होंने भी बांग्लादेश के खिलाफ ही 2015 वर्ल्ड कप में डेब्यू के दौरान 32 रन देकर 2 विकेट झटके थे। हालाँकि, नूर ने अब इन दोनों को ही पीछे छोड़ दिया है।
नूर अहमद की गेंदबाजी की बात करें, तो आज के मैच में उनका पहला शिकार पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक बने। शफीक शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। वह 58 रनों के स्कोर पर नूर का शिकार बने। इसके बाद 18 वर्षीय गेंदबाज ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (8) को कैच आउट कराया, जो काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं।
अफगानिस्तानी स्पिनर के लिए इस मैच में सबसे खास विकेट पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का रहा। बाबर 74 रन बनाकर अच्छा खेल रहे थे लेकिन इस बाएं हाथ के स्पिनर ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर अपनी टीम को अहम समय में बड़ी सफलता दिलाई।