भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अपने तीसरे वर्ल्ड कप खिताब से सिर्फ दो कदम दूर है। टीम को अगर इतिहास रचना है तो सेमीफाइनल और फाइनल का मुकाबला अपने नाम करना होगा। हालांकि, भारतीय टीम के लिए यह राह आसान नहीं होगी क्योंकि उसके सामने सेमीफाइनल में मजबूत न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की चुनौती है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड को अंडरडॉग माना जा रहा है। इसे लेकर टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कहा कि वह इससे चिंतित नहीं हैं।
सेमीफाइनल मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कई अहम बातों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा, ‘हम अंडरडॉग के टैग से परेशान नहीं हैं। हम जानते हैं कि सेमीफाइनल की जंग काफी मुश्किल भरी होगी। भारत एक ऐसी टीम है जिसने अभी तक शानदार खेल दिखाया है। लेकिन हम यह भी जानते हैं कि अब सबके लिए यह बिल्कुल शुरुआत की तरह होगा। नॉकआउट में यह सिर्फ एक दिन की बात है। एक टीम के लिहाज से हमारा ध्यान क्रिकेट पर है। हमने अब तक अच्छा क्रिकेट खेला है। हमें कुछ नजदीकी हार मिली हैं लेकिन हमने कुछ मुकाबले अच्छे जीते हैं जिसकी वजह से आज हम इस स्थिति में पहुंचे हैं।’
केन विलियमसन ने यह भी भरोसा जताया है कि अगर उनकी टीम अपना पूरा जोर लगाकर खेलती है, तो वे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को मात दे सकते हैं।
आपको बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों ही हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम इस बार न्यूजीलैंड के सामने कोई गलती नहीं करना चाहेगी और अपनी पूरी ताकत के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान में जीत के इरादे से उतरेगी।