CWC 2023 : NZ vs AFG मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

NZ के नियमित कप्तान केन विलियमसन चोट की वजह से यह मुकाबला नहीं खेलेंगे
NZ के नियमित कप्तान केन विलियमसन चोट की वजह से यह मुकाबला नहीं खेलेंगे

न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान (NZ vs AFG) के बीच कल, चेन्नई के एमए चिंदम्बरम स्टेडियम में वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 16वां मुकाबला खेला जायेगा। एक तरफ कीवी टीम का हौंसला तीन लगातार जीत के साथ सातवें आसमान पर है, तो अफगान टीम ने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। चेपॉक के मैदान पर अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती मिलेगी।

कीवी टीम के पिछले मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन ने वापसी की लेकिन मैच के दौरान उन्हें अंगूठे में गंभीर चोट लगी और आने वाले मुकाबले से वह बाहर हो गए। इसलिए टॉम लैथम एक बार फिर टीम की कमान संभालेंगे। वर्ल्ड कप और एकदिवसीय के इतिहास में दोनों टीमें अभी तक दो बार आमने-सामने आई है, जिसमें दोनों बार जीत कीवी टीम की रही है। हालांकि गतविजेता इंग्लैंड को हराकर अफगानिस्तान का विश्वास चरम पर है। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगान टीम एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट को चौंकाने के लिए तैयार रहेगी।

संभावित एकादश

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविन्द्र, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

अफगानिस्तान : हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजाई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।

पिच और मौसम की जानकारी

एमए चिंदम्बरम, चेन्नई की पिच धीमी और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित रही है। पहले दो मुकाबलों स्पिन गेंदबाजी का बोलबाला देखने को मिला था। और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now