भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का विजयरथ वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में जारी है। टीम ने इस वर्ल्ड कप में अबतक 6 मुकाबले खेले हैं। इन सभी मैचों में भारतीय टीम को धमाकेदार अंदाज में जीत मिली है। अब भारत को अपना अगला मुकाबला श्रीलंका से खेलना है। वहीं इस मैच के बाद, रोहित शर्मा की टीम शानदार फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच यह मैच काफी खास होगा क्योंकि इस दिन भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपना 35वां जन्मदिन मनाएंगे। वहीं कोहली के जन्मदिन को खास बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन भी पूरी तरह से तैयारी में जुटा है।
दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका मुकाबला 5 नवंबर को होगा और इसी दिन कोहली का जन्मदिन भी होता है। ऐसे में इस मैच के लिए क्रिकेट फैंस अभी से बेकरार हैं।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इस मुकाबले में तकरीबन 70 हजार फैंस स्टेडियम में मौजूद होंगे। वहीं उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन मैच देखने आये सभी फैंस को विराट कोहली का मास्क देगी। वहीं केक काटे जाने का भी आयोजन होगा, साथ ही आतिशबाजी भी होगी। 70 हजार फैंस जब विराट कोहली का मास्क पहनकर ईडन गार्डन्स में नजर आएंगे, तो यह काफी खास दृश्य होगा।
विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में आग उगल रहा है। वह इस वर्ल्ड कप में कई शानदार पारियां खेल चुके हैं। हालांकि पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ वह शून्य पर आउट हो गए थे। ऐसे में कोहली अब आने वाले मैचों में अपने बल्ले से विराट पारियां खेलना चाहेंगे।
दिग्गज बल्लेबाज ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 6 मैच खेलते हुए 88.50 की शानदार औसत से 354 रन बनाए हैं। फैंस को पूरी उम्मीद है कि कोहली अपने जन्मदिन पर भी एक बड़ा शतक लगाएंगे और शानदार तोहफा देंगे।