आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स (PAK vs NED) के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय मैदान पर खेला जायेगा। पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने जहाँ टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अपने दोनों वार्म अप मैच गंवा दिए थे, तो नीदरलैंड्स (Netherlands Cricket Team) के दोनों अभ्यास मैच बारिश की वजह से रद्द रहे। बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी, तो नीदरलैंड्स भी बड़ा उलटफेर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप इतिहास में आजतक दो ही मुकाबले हो पाए हैं, जिसमें जीत पाक टीम की रही है। विश्व कप 1996 में पाकिस्तान ने 8 विकेट से जीत प्राप्त की थी तो 2003 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को एकतरफा 97 रनों से हराया था। बात अगर वनडे फॉर्मेट की करें तो पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को सभी 6 मैचों में मात दी है।
संभावित एकादश
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आघा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, वेस्ली बरेसी, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), लोगन वैन बीक, साकिब जुल्फिकार, रुलोफ वैन डर मर्वे, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त
पिच और मौसम की जानकारी
हैदराबाद के मौसम में साफ रहने वाला है। अभ्यास मैचों में इस मैदान पर 300 से अधिक रन बने थे। इसलिए बल्लेबाजों को पिच रास आएगी। हालांकि शाम को फ्लडलाइट्स के चलते तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।