वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम के लिए पहला पावरप्ले अच्छा रहा और पाकिस्तान ने इसमें बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाए। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक (Abdullah Shafique) ने पहले पावरप्ले में दो छक्के जड़े लेकिन उनके द्वारा लगाया गया पहला छक्का ज्यादा खास रहा।
दरअसल, अब्दुल्लाह शफीक ने पाकिस्तान की पारी का पहला छक्का 5वें ओवर में नवीन उल हक की गेंद पर लगाया। पाकिस्तान के लिए पावरप्ले में यह छक्का साल 2023 में 1168 गेंदों के बाद आया है। इससे पहले 2023 में पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज वनडे मैच के पहले पावरप्ले में छक्का नहीं लगा पाया था। इस तरह शफीक के छक्के के साथ पावरप्ले का सूखा खत्म हुआ।
अपने पहले छक्के के बाद, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 8वें ओवर में मुजीब उर रहमान के खिलाफ भी बड़ा शॉट खेला और पावरप्ले में ही दूसरा छक्का जड़ दिया।
अर्धशतक बनाकर आउट हुए अब्दुल्लाह शफीक
शफीक का बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार तरीके से चला। उन्होंने इस मुकाबले में 75 गेंदो का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन बनाए। हालांकि, वह अपनी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए और नूर अहमद की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए।
आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए अफगानिस्तन के खिलाफ चल रहा मुकाबला काफी अहम है। टीम को अपने पिछले दोनों मुकाबलों में हार मिली है। आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों बैंगलोर में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि उससे पहले भारत के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर जीत की पटरी पर फिर से लौटना चाहेगी।