आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 44वें मुकाबले में आज पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच कड़ी टक्कर हो रही है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड के इस फैसले के बाद से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है।
ऐसे में फैंस के मन में सवाल है कि इंग्लैंड के लक्ष्य को कितने ओवरों में चेज करने पर पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल में पहुँच सकती है। इसकी जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 100 रन से ज्यादा बना चुकी है। हालाँकि, अगर पाक टीम इंग्लैंड को 50 रनों के भीतर आउट कर देती, तो फिर लक्ष्य को सिर्फ दो ओवर में ही चेज करना होता। वहीं, अगर 100 रनों पर इंग्लैंड हो जाती, तो लक्ष्य को 2.5 ओवर में हासिल करने पर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल जाते।
अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को 150 रनों के भीतर रोक ले और पाकिस्तानी बल्लेबाज 3.4 ओवर्स में लक्ष्य हासिल कर लें, तो पाक टीम अंतिम-4 में प्रवेश कर सकती है। वहीं इंग्लैंड की टीम अगर 200 रनों पर ढेर हो जाती है और पाकिस्तान निर्धारित लक्ष्य को 4.3 ओवर्स में हासिल कर लेती है, तो भी पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल का मौका बना रहेगा। हालाँकि, अगर इंग्लैंड की टीम 300 का स्कोर करती है तो फिर पाकिस्तान को 6.1 ओवर में ही चेज करना होगा।
आंकड़ों को देखते हुए पाकिस्तान के लिए यह हासिल करना लगभग असंभव जैसा है। अब देखना होगा कि इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में कितने रन बनाती है और पाकिस्तान के बल्लेबाज उन रनों को हासिल करने के लिए कितने ओवर खेलते हैं।