CWC 2023: ‘पाकिस्तान की कमजोरी उनकी गेंदबाजी’, अफगानिस्तान से हार के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने कही बड़ी बात

India Cricket WCup
अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को सोमवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बड़े उलटफेर का सामना करना पड़ा। दरअसल, टीम को अफगानिस्तान के हाथों एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। यह पाकिस्तान टीम की वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार रही। वहीं इस शिकस्त के बाद पाकिस्तान टीम की कई दिग्गजों ने जमकर आलोचना की। इन्हीं आलोचनाओं के बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने पाकिस्तान की गेंदबाजी को कमजोर कड़ी बताया।

अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान टीम की बात करते हुए कहा, ‘दूसरी पारी की शुरुआत हुई तो मुझे लगा कि पाकिस्तान की टीम आसानी से जीत जाएगी लेकिन रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादारान ने शानदार बल्लेबाजी की और उनके बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। हारिस राउफ के एक ओवर में ऑफ साइड पर तीन चौके, कुल मिलाकर चार चौके शानदार थे। हमने अब्दुल्लाह शफीक के बारे में बात की पर इब्राहिम जादारान भी कुछ उसी तरह से खेलते हैं। वहीं जब सलामी बल्लेबाज आउट हो गए तो रहमत शाह और हश्मतुल्लाह शाहिदी ने अफगानिस्तान को मंजिल तक पंहुचाया।'

चोपड़ा ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान टीम की कमजोरी सामने आई है और यह उनकी गेंदबाजी है। उचित सम्मान के साथ कहूं तो वह अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। अंग्रेजी में हमें सिखाया जाता है कि जो वाक्य 'उचित सम्मान' के साथ शुरू होता है उसका मतलब कम सम्मान दिया गया है। पाकिस्तान की गेंदबाजी पूरे वर्ल्ड कप में बेअसर दिखी है। एक समय था जब पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी की बात होती थी पर वो समय था आज नहीं है।'

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के सामने 283 रनों का लक्ष्य बचा नहीं पाई। पाकिस्तान गेंदबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया और वह इस मैच में सिर्फ दो ही अफगानी बल्लेबाजों का विकेट लेने में कामयाब हो पाए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment