CWC 2023: पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की यादगार जीत, बड़ा उलटफेर कर रचा इतिहास 

India Cricket WCup
CWC 2023 - PAK vs AFG, 22nd Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 22वें मैच (PAK vs AFG) में अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया और उनके खिलाफ पहली जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 50 ओवर में 282/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम ने 49 ओवर में ही 286/2 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान को 113 गेंदों में 87 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और उनकी शुरुआत अच्छी रही। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने इमाम-उल-हक़ (17) के साथ मिलकर पहले पावरप्ले में 56 रन जोड़े। इस दौरान शफीक ने पांचवें ओवर में एक छक्का लगाया और मौजूदा साल में वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के पहले पावरप्ले में छक्का ना लगा पाने के सूखे को खत्म किया। 11वें ओवर में पाकिस्तान को पहला झटका लगा और अज्मतुल्लाह ओमरज़ई ने इमाम को चलता किया।

शफीक ने 60 गेंदों में अपने करियर का तीसरा और मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उनके और कप्तान बाबर आजम के बीच भी अर्धशतीय साझेदारी हुई। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 100 रन पूरे किये लेकिन 23वें ओवर में 110 के स्कोर पर अब्दुल्लाह शफीक 75 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं 25वें ओवर में 120 के स्कोर पर मोहम्मद रिज़वान (8) भी चलते बने। बाबर आज़म ने 69 गेंदों में अपने वनडे करियर का 30वां अर्धशतक पूरा किया और 34वें ओवर में 163 के स्कोर पर आउट होने वाले सऊद शकील (25) के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़कर पाकिस्तान के स्कोर को 150 के पार पहुँचाया।

पाकिस्तान ने 42वें ओवर में 200 रन पूरे किये लेकिन इसी ओवर में बाबर 92 गेंदों में 74 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने। यहाँ से शादाब खान (38 गेंद 40) के साथ मिलकर इफ्तिखार अहमद (27 गेंद 40) ने 45 गेंदों में तेजी से 73 रन बटोरे और पाकिस्तान ने 47वें ओवर में 250 रन पूरे किये। आखिरी ओवर में नवीन-उल-हक़ ने इफ्तिखार और शादाब को आउट करते हुए सिर्फ तीन ही रन खर्च किये और पाकिस्तान को 300 के करीब नहीं पहुँचने दिया।

अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला खेल रहे नूर अहमद ने 49 रन देकर तीन विकेट लिए और वनडे वर्ल्ड कप डेब्यू में अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किये। वहीं, नवीन-उल-हक़ ने दो एवं मोहम्मद नबी और अज्मतुल्लाह ओमरज़ई ने एक-एक विकेट हासिल किया।

CWC 2023 - PAK vs AFG, 22nd Match
CWC 2023 - PAK vs AFG, 22nd Match

लक्ष्य के जवाब में अफगानिस्तान के लिए पहले पावरप्ले में ही इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज की ओपनिंग जोड़ी ने 60 रन बनाये, जो वर्ल्ड कप इतिहास में उनका तीसरा सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर भी है। अफगानिस्तान ने 16वें ओवर में ही 100 का आंकड़ा पार कर लिया। जादरान ने 54 और गुरबाज ने 38 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस साझेदारी का अंत 130 के स्कोर पर हुआ और 22वें ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज 53 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के बीच वनडे में यह चौथी शतकीय और अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी रही।

यहाँ से फिर एक अर्धशतकीय साझेदारी देखने को मिली और 34वें ओवर में 190 के स्कोर पर आउट होने से पहले इब्राहिम जादरान (113 गेंद 87) ने रहमत शाह के साथ 60 रन जोड़े। रहमत को कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी का साथ मिला और दोनों ने 37वें ओवर में स्कोर को 200 और 45वें ओवर में 250 के पार पहुँचाया। इस बीच रहमत शाह ने 58 गेंदों में 24वां वनडे अर्धशतक भी पूरा किया।

अफगानिस्तान ने 49वें ओवर में पाकिस्तान के स्कोर की बराबरी की और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर यादगार जीत दर्ज की। रहमत शाह 84 गेंदों में 77 और हश्मतुल्लाह शाहिदी 45 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की अविजित साझेदारी की और अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे।

आपको बता दें कि इससे पहले अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ खेले सभी सात वनडे मैचों में हार मिली थी लेकिन आज उन्होंने पहली जीत दर्ज करके इतिहास बदल दिया। वहीं, वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार किसी एक संस्करण में अफगानिस्तान ने एक से ज्यादा जीत दर्ज करने में भी कामयाबी हासिल की।

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का अगला मैच 27 अक्टूबर को चेन्नई में ही दक्षिण अफ्रीका से है। वहीं अफगानिस्तान का अगला मैच 30 अक्टूबर को श्रीलंका से पुणे में है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now