CWC 2023: पाकिस्तान-श्रीलंका मैच में हुई शतकों की बारिश, बड़े स्कोर वाले मुकाबले में रिकॉर्ड लक्ष्य का हुआ पीछा 

CWC 2023 - PAK vs SL, 8th Match
CWC 2023 - PAK vs SL, 8th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के आठवें मैच में पाकिस्तान ने हैदराबाद में श्रीलंका को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 6 विकेट से हराया और लगातार दूसरी जीत दर्ज की। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 344/9 का बड़ा स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 49वें ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की और वर्ल्ड कप में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जीतने का नया रिकॉर्ड भी बनाया। श्रीलंका की तरफ से कुसल मेंडिस ने 77 गेंदों में 122 और सदीरा समरविक्रमा ने 89 गेंदों में 108 रनों की धुआंधार शतकीय पारियां खेली। दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिज़वान ने 121 गेंदों में 131 और अब्दुल्लाह शफीक ने 103 गेंदों में 113 रनों की जबरदस्त पारियां खेली।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन दूसरे ही ओवर में 5 के स्कोर पर कुसल परेरा खाता खोले बिना हसन अली की गेंद पर आउट हो गये। यहाँ से कुसल मेंडिस ने पैथुम निसांका के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को 17वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। 18वें ओवर में 107 के स्कोर पर निसांका 61 गेंदों में 51 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद कुसल मेंडिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और तीसरे विकेट के लिए सदीरा समरविक्रमा के साथ उन्होंने 111 रन जोड़े। मेंडिस ने सिर्फ 65 गेंदों में अपना तीसरा वनडे शतक पूरा किया और टीम को 28वें ओवर में 200 के पार पहुँचाने के बाद 29वें ओवर में 218 के स्कोर पर वह आउट हुए। इसके बाद 31वें ओवर में 229 के स्कोर पर चरिथ असलंका सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। मेंडिस और असलंका को हसन अली ने ही चलता किया।

सदीरा समरविक्रमा ने धनंजय डी सिल्वा (34 गेंद 25) के साथ पांचवें विकेट के लिए 65 रन जोड़े, लेकिन 42वें ओवर में 294 के स्कोर पर डी सिल्वा आउट हो गये। श्रीलंका ने इसके बाद 44वें ओवर में 300 का आंकड़ा पार किया और सदीरा समरविक्रमा ने 82 गेंदों में अपना पहला शतक पूरा किया।

47वें ओवर में 324 के स्कोर पर कप्तान दसुन शनाका (18 गेंद 12) एक धीमी पारी खेलकर आउट हुए। 48वें ओवर में 335 के स्कोर पर सदीरा समरविक्रमा भी आउट हो गये और हसन अली ने 4 विकेट के साथ अपने 10 ओवर खत्म किये। आखिरी ओवर में 343 के स्कोर पर महीश तीक्षणा खाता खोले बिना आउट हुए। पारी की आखिरी गेंद पर दुनिथ वेल्लालागे भी 10 रन बनाकर आउट हो गये।

पाकिस्तान की तरफ से हसन अली के चार विकेट के अलावा हारिस रउफ ने दो और शाहीन अफरीदी, शादाब खान एवं मोहम्मद नवाज़ ने एक-एक विकेट लिया। आखिरी 10 ओवर में श्रीलंका ने सिर्फ 61 रन बनाये और उनके 5 विकेट गिरे।

CWC 2023 - PAK vs SL, 8th Match
CWC 2023 - PAK vs SL, 8th Match

बड़े लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और आठवें ओवर में 37 के स्कोर तक उनके दो बड़े विकेट गिर चुके थे। इमाम-उल-हक 12 और कप्तान बाबर आज़म सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से अब्दुल्लाह शफीक ने मोहम्मद रिज़वान के साथ ऐसी साझेदारी निभाई जिसने मैच की दिशा ही बदल दी।

दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 176 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई और पाकिस्तान ने 19वें ओवर में 100 का स्कोर पार करने के बाद 32वें ओवर में ही 200 का आंकड़ा पार किया। अब्दुल्लाह शफीक ने अपना पहला शतक लगाया और वह 34वें ओवर में 213 के स्कोर पर आउट हुए।

इसके बाद मोहम्मद रिज़वान ने सऊद शकील के साथ मिलकर टीम को 44वें ओवर में 300 के पार पहुंचाया और चौथे विकेट के लिए 95 रनों की लाजवाब साझेदारी निभाकर टीम को जीत की राह पर डाला। इस दौरान रिज़वान ने अपना तीसरा वनडे शतक भी पूरा किया। 45वें ओवर में 308 के स्कोर पर सऊद शकील (30 गेंद 31) आउट हुए।

यहाँ से इफ्तिखार अहमद ने आकर 10 गेंदों में 22 रनों की तेज़ नाबाद पारी खेली और टीम की जीत निश्चित कर दी। 49वें ओवर में मोहम्मद रिज़वान ने टीम के लिए विजयी रन बनाया और 10 गेंद शेष रहते टीम को रिकॉर्ड जीत दिला दी। श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका ने दो विकेट लिए, वहीं मतिशा पथिराना ने एक विकेट लिया लेकिन अपने 9 ओवर में 90 रन दिए। टीम में लौटने वाले महीश तीक्षणा ने भी एक विकेट लिया।

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का अगला मैच 14 अक्टूबर को भारत के खिलाफ अहमदाबाद में होगा, वहीं श्रीलंका का अगला मैच 16 अक्टूबर को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications