CWC 2023 : फाइनल में हार के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, रविंद्र जडेजा ने साझा की तस्वीर 

Neeraj
वर्ल्ड कप के फाइनल में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया
वर्ल्ड कप के फाइनल में दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज समेत टीम के सभी खिलाड़ी भावुक हो गए थे। मैच के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ड्रेसिंग रूम में भारतीय क्रिकेटरों से मुलाकात की। इसकी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो पूरी टीम को दिलासा देते नजर आये।

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पीएम मोदी की ड्रेसिंग रूम में आने की एक तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की और कैप्शन में लिखा,

हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन फाइनल में हम हार गए। हम सभी दुखी हैं, लेकिन हमारे देश के लोगों का समर्थन हमें आगे बढ़ा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम में पहुंचे। उनका आना विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।

गौरतलब है कि फाइनल मुकाबले को देखने के लिए कई बड़ी हस्तियां अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची थीं। भारतीय प्रधानमंत्री मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी टीम इंडिया को चीयर करने पहुंचे थे। उनके अलावा बॉलीवुड जगत से शाहरुख खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, आयुष्मान खुराना, गौरी खान, आशा भोसले, अनुष्का शर्मा और अथिया शेट्टी समेत भी मौजूद रहीं।

जानिये फाइनल मुकाबले का हाल

पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में फ्लॉप नजर आई। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली (54) और केएल राहुल (66) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 50 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 240 रन बनाये थे। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रैविस हेड ने 137 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत कंगारुओं ने महज 43 ओवरों में चार विकेट गंवाकर टारगेट को हासिल कर लिया और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बने।

Quick Links