क्विंटन डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीका के लिए बनाया बड़ा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप 2023 में तीसरा शतक बनाकर हासिल की खास उपलब्धि 

India Cricket WCup
क्विंटन डी कॉक शानदार फॉर्म में हैं

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश (SA vs BAN) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टूर्नामेंट का 23वां मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उनके इस फैसले का शानदार फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने फायदा उठाया और एक जबरदस्त शतक जड़ दिया। अपने इस शतक की बदौलत बाएं हाथ के बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और उन्होंने पावरप्ले में ही दो विकेट गंवा दिए। हालाँकि, एक छोर से डी कॉक रन बना रहे थे और उन्हें तीसरे विकेट के लिए अपने कप्तान एडेन मार्करम (69 गेंद 60) का साथ मिला। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 101 गेंदों में अपने करियर का 20वां वनडे शतक पूरा किया। उनके और मार्करम के बीच तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी हुई और दक्षिण अफ्रीका को शुरूआती झटकों से उबरने में मदद मिली।

दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड बनाया

क्विंटन डी कॉक का मौजूदा वर्ल्ड कप में यह तीसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पारियों में शतक बनाये थे। इस तरह अब उनके नाम मौजूदा टूर्नामेंट में तीन शतक हो गए हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के लिए एबी डीविलियर्स ने किया था, जिन्होंने 2011 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाए थे।

वहीं, वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 2019 में पांच शतक जड़े थे। इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंका के कुमार संगकारा का है। उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में चार शतक बनाये थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now