वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के 27वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड (Australia vs New Zealand) से हुआ। धर्मशाला में खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यूजीलैंड को 5 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 389 रनों का लक्ष्य कीवी टीम को दिया था जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 383 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) के लिए यह मुकाबला काफी खास रहा। उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने की उपलब्धि हासिल की और अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचिन रविंद्र का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से शानदार 116 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। ऐसे में वह न्यूजीलैंड की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड उनके ही नाम था। उन्होंने इसी वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 82 गेंदों पर शतक पूरा किया था।
वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कीवी ओपनर डेवन कॉनवे का नाम है। उन्होंने भी इंग्लैंड के खिलाफ ही मौजूदा वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में 83 गेंदों पर शतक लगाया था। चौथे नंबर पर दिग्गज कीवी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का नाम है। उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 88 गेंदों पर शतक लगाया था।
रचिन रविंद्र की पारी आज काफी कमाल की थी। हालांकि, उनकी यह धमाकेदार पारी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी। इस वर्ल्ड कप में रचिन बल्ले से कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से नंबर 3 पर केन विलियमसन की कमी महसूस नहीं होने दी है।