CWC 2023: मौजूदा भारतीय टीम ने पाकिस्तानी दिग्गज को दिलाई 1980 के दशक वाली वेस्टइंडीज की याद, कही बड़ी बात 

India Cricket WCup
भारतीय टीम अपने विरोधियों पर दबदबा बनाकर जीत दर्ज कर रही है

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपना दबदबा कायम किया है और एक के बाद एक 8 टीमों को हराया है। भारत ने ज्यादातर मैचों में विपक्षी टीमों पर दबदबा बनाते हुए एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की है।

इस वजह से दुनियाभर के क्रिकेट विशेषज्ञ इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि भारत को वर्ल्ड कप में कैसे रोका जाए? इसी क्रम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने रोहित शर्मा की टीम इंडिया की तुलना 1980 के दशक वाली वेस्टइंडीज टीम से की है।

रमीज राजा ने की वेस्टइंडीज के साथ टीम इंडिया की तुलना

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रमीज राजा ने कहा,

"भारत ने सफेद गेंद वाली क्रिकेट में काफी लंबा सफर तय किया है। बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से भारत के पास महान बल्लेबाजों की लिस्ट है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल। गेंदबाजी के लिहाज से भी, भारत शानदार रहा है।"

उन्होंने आगे कहा,

"मैं उनकी तुलना 1980 दशक वाली वेस्टइंडीज से करता हूं। जाहिर तौर पर जहां तक गेंदबाजी में गति की बात है तो उसमें वेस्टइंडीज के पास ज्यादा खतरनाक क्षमता थी। हालांकि, जब बात विपक्षी टीमों को धमकाने, एकतरफा मैच जीतने, बड़े अंतर से मैच जीतने की बात हो, तो टीम इंडिया काफी हद तक बराबर है।"

बहरहाल, भारत ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने अंक तालिका के नंबर-1 पर भी अपनी जगह पक्की कर ली है, क्योंकि भारत ने अभी तक लीग स्टेज के अपने सभी 8 मैचों में जीत हासिल की है और 16 अंक हासिल कर लिए हैं।

अब इस वर्ल्ड कप की लीग स्टेज में दूसरी कोई भी टीम 16 अंकों तक नहीं पहुंच सकती, इसलिए टीम इंडिया को नंबर-1 की पोजीशन से भी कोई हटा नहीं सकता। भारतीय टीम को अपना अंतिम लीग मुकाबला 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से खेलना है और कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे कि उनकी टीम उसमें जीत दर्ज करते हुए, सेमीफाइनल में अजेय रहकर पहुंचे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now