CWC 2023: रविंद्र जडेजा का मौजूदा वर्ल्ड कप में बड़ा कारनामा, दिग्गज भारतीय का 27 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा 

India Cricket WCup
रविंद्र जडेजा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 2 विकेट चटकाए

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में कमाल का प्रदर्शन किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप लीग स्टेज के सभी मैचों में जीत दर्ज की। अब टीम का पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा।

Ad

टूर्नामेंट में भारत के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों और फील्डर्स सभी का खास योगदान रहा है। गेंदबाजी में स्पिनरों ने भी अहम भूमिका निभाई है। इस बीच भारत के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस वर्ल्ड कप में 16 विकेट चटकाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

भारत के लिए एक वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्पिन गेंदबाज

रविंद्र जडेजा अब भारत की ओर से किसी एक वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कुल नौ मैच खेले हैं और 16 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान एक मुकाबले में पांच विकेट भी चटकाए थे।

रविंद्र जडेजा के बाद भारत के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले और युवराज सिंह का नाम संयुक्त रूप से इस लिस्ट में शामिल है। कुंबले ने 1996 वर्ल्ड कप में 15 विकेट लिए थे, वहीं 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने भी इतने ही विकेट चटकाए थे।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर कुलदीप यादव का नाम शामिल है। कुलदीप ने मौजूदा वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक कुल 14 विकेट हासिल किए हैं, और इस लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर आ चुके हैं। अगर आने वाले सेमीफाइनल मैच में कुलदीप यादव 5 विकेट ले लेते हैं, तो इस लिस्ट के शीर्ष पर पहुंच जाएंगे। कुलदीप से पहले तीसरे स्थान पर मनिंदर सिंह मौजूद थे। मनिंदर सिंह ने 1987 वर्ल्ड कप में बतौर स्पिन गेंदबाज 14 विकेट चटकाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications