CWC 2023 : SA vs BAN मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों ने के दूसरे के खिलाफ 2-2 मुकाबले जीते हैं
वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों ने के दूसरे के खिलाफ 2-2 मुकाबले जीते हैं

आईसीस क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का सफ़र लगभग आधा हो चुका है। इस टूर्नामेंट में अभी तक तीन टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया है, जिसमें टीम इंडिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का नाम सबसे ऊपर है। बात अगर दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) की करें तो अपने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत और एक में हार का सामना किया है। अब दक्षिण अफ्रीका 24 अक्टूबर को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ अपना अगला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी। बांग्लादेश के लिए यह टूर्नामेंट ज्यादा ख़ास नहीं रहा है। 4 मुकाबलों में से बांग्लादेश ने केवल 1 में जीत हासिल की है।

वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के रिकॉर्ड बराबर का रहा है। आज तक हुए 4 वर्ल्ड कप मुकाबलों में 2 दक्षिण अफ्रीका के नाम रहे है तो 2 ही बांग्लादेश ने जीते हैं। हालांकि वनडे फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा बांग्लादेश के खिलाफ भारी है। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश के खिलाफ 18 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो 6 में हार का सामना किया है।

संभवित एकादश

दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगीडी, कगिसो रबाडा, गेराल्ड कोएट्जी।

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन, नजमुल होसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदय, हसन महमूद, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम।

पिच और मौसम की जानकारी

वानखेड़े के मैदान की पिच पर हमेशा बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। यहाँ लाल रेत की मिट्टी पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है, लेकिन इस मैदान पर एक हाईस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 399 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now