CWC 2023 : SA vs NZ मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

दक्षिण अफ्रीका ने 1999 में आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का मुकाबला जीता था
दक्षिण अफ्रीका ने 1999 में आखिरी बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप का मुकाबला जीता था

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA Stadium, Pune) में बुधवार, 1 नवम्बर को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड (SA vs NZ) के बीच एक रोमांचक मुकाबला आयोजित होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा, क्योंकि जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए अपना एक और कदम पक्का कर लेगी जबकि हारने वाली टीम को अंतिम चार में जाने के लिए फिर से मशक्कत करनी पड़ेगी। दक्षिण अफ्रीका ने 6 में से 5 में जीत प्राप्त कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है, तो कीवी टीम 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अभी तक हुए मुकाबलों की बात करें, तो अभी तक खेले गए 8 मैचों में 6 में न्यूजीलैंड टीम ने जीत हासिल की है तो दो में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले 5 विश्व कप में कीवी टीम के खिलाफ सभी मुकाबले गंवाएं है। वनडे इतिहास में कीवी टीम का पलड़ा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हल्का ही रहा है। अभी तक हुए 71 मैचों में 25 में जीत प्राप्त की है तो 41 मैचों में हार का सामना किया है।

संभावित एकादश

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बवुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, रासी वैन डर डूसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, मार्को जानसेन, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, लुंगी एनगीडी, गेराल्ड कोट्जी।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान, विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविन्द्र, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी निशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।

पिच और मौसम की जानकारी

पुणे के मैदान पर अभी तक इस वर्ल्ड कप के दो मुकाबले खेले गए है।पहले दो मुकाबलों में 250 के करीब के रन बने है, जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। पुणे की पिच पर हमेशा रनों की बारिश देखने को भी मिली है। इसलिए कल एक हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 1:30 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now