भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन जारी है। टीम ने अब तक खेले अपने सभी 8 मुकाबले जीते हैं और सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली है। हालाँकि, भारत की चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) अभी तक वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का टिकट पक्का नहीं कर सकी है। पाकिस्तान टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे आज न्यूजीलैंड खिलाफ मुकाबले में श्रीलंका की जीत की दुआ करनी होगी। वहीं, अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड को शिकस्त देनी होगी।
इस बीच कई क्रिकेट भी दिग्गज यही चाहते हैं कि पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचे और भारत का सामना करे। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे सौरव गांगुली ने भी कहा कि वह पाकिस्तान को सेमीफाइनल में देखना चाहते हैं।
स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचे और भारत से खेले। इससे बड़ा सेमीफाइनल और कोई नहीं हो सकता है।'
वहीं गांगुली ने भारतीय टीम के प्रदर्शन और वर्ल्ड कप में जीत की संभावनाओं पर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा, ‘अगर भारतीय टीम वर्ल्ड कप नहीं जीतती है तो यह कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी। खेल में ऐसा होता है। भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है, उससे पूरा देश खुश है। जिस तरह से उन्होंने अब तक 8 मैच खेले हैं, बाक़ी टीमों से काफी अंतर नजर आया। मुझे उम्मीद है कि वे इसी तरह से खेलते रहेंगे। मुझे नहीं लगता है कि खेल का स्तर अचानक इतना गिर जाएगा कि वे खराब क्रिकेट खेलना शुरू कर देंगे।’
आपको बता दें कि भारतीय टीम को अब अपने ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला नीदरलैंड्स से 12 नवंबर को खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।