World Cup 2023 : दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका मैच में टूटा बड़ा रिकॉर्ड, दोनों टीमों ने की रनों की बारिश 

South Africa v Sri Lanka - ICC Men
South Africa v Sri Lanka - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 में शनिवार, 7 अक्टूबर को टूर्नामेंट का चौथा मुकाबला दिल्ली में खेला गया और दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका (SA vs SL) को 102 रनों के अंतर से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। इस मैच में कई नए रिकॉर्ड बने और कई पुराने टूट भी गए। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और ढेर सारे रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीका ने अपने तीन बल्लेबाजों के शतकों की मदद से 50 ओवर में 428/5 का विशाल स्कोर बनाया, जो वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है, जवाब में श्रीलंका 44.5 ओवर में ऑल आउट हो गई लेकिन उन्होंने भी 326 रन बनाये।

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका मुकाबले में बने वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे ज्यादा रन

इस तरह दक्षिण अफ्रीका के 428 और श्रीलंका के 326 रन मिलाकर मुकाबले में कुल 754 रन बने, जो वर्ल्ड कप के किसी भी एक मैच में सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले एक मैच में सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट में 2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश मैच शामिल था। उस मुकाबले में कुल 714 रन बने थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 381 और बांग्लादेश ने 333 रनों का योगदान दिया था।

वहीं, एक मुकाबले में दोनों टीमों के स्कोर को मिलाकर सबसे ज्यादा कुल रनों की ओवरआल लिस्ट में नजर डालें, तो दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच मुकाबला छठे स्थान पर है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर 2006 में खेला गया दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबला है, जिसमें दोनों टीमों ने 400 से अधिक रन बनाये थे और मुकाबले में 872 रन बने थे।

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की तरफ से श्रीलंका के खिलाफ जो तीन शतक लगे, उसमें एडेन मार्करम का शतक सबसे ज्यादा खास रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 49 गेंदों में तीन अंकों के स्कोर को हासिल किया और वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले 2011 में आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन ने इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में वर्ल्ड कप का सबसे तेज शतक जड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now