CWC 2023: दक्षिण अफ्रीका ने जीत के साथ अफगानिस्तान का सफर किया खत्म, युवा ऑलराउंडर की शानदार पारी बेकार गई

India Cricket WCup
CWC 2023 - SA vs AFG, 42nd Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 42वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अहमदाबाद में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया और 9 मैचों में 7 जीत के साथ लीग स्टेज का अंत किया। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 244 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.3 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

अफगानिस्तान के लिए अज्मतुल्लाह ओमरज़ई ने 97 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली, वहीं दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोट्ज़ी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी में रसी वैन डर डुसेन ने 76 रनों की बढ़िया नाबाद पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और पहले विकेट के लिए 41 रनों की संभली हुई साझेदारी हुई, लेकिन नौवें ओवर से 11वें ओवर के बीच सिर्फ 4 रनों के अंदर तीन विकेट गिर गये। रहमानुल्लाह गुरबाज़ 25, इब्राहिम जादरान 15 और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गये।

अज्मतुल्लाह ओमरज़ई ने चौथे विकेट के लिए रहमत शाह (46 गेंद 26) के साथ 49 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन 24वें ओवर में 94 के स्कोर पर रहमत आउट हो गये। 25वें ओवर में अफगानिस्तान के 100 रन पूरे हुए, लेकिन 27वें ओवर ने 112 के स्कोर पर इकरम अलिखिल (12) और 28वें ओवर में 116 के स्कोर पर मोहम्मद नबी (2) के आउट होने से टीम को दोहरा झटका लगा।

यहाँ से ओमरज़ई ने राशिद खान (30 गेंद 14) के साथ 44 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 35वें ओवर में 150 के पार पहुंचाया, लेकिन 38वें ओवर में 160 के स्कोर पर राशिद के आउट होने से टीम को सातवाँ झटका लगा। इसके बाद ओमरज़ई ने नूर अहमद (32 गेंद 26) के साथ आठवें विकेट के लिए 44 रन जोड़े और टीम को 46वें ओवर में 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 46वें ओवर में ही 204 के स्कोर पर नूर आउट हो गये।

48वें ओवर में 226 के स्कोर पर मुजीब उर रहमान 8 रन बनाकर आउट हुए। अज्मतुल्लाह ओमरज़ई ने आखिरी ओवर में अपना शतक पूरा करने का प्रयास किया लेकिन आखिरी तीन गेंदों पर एक भी रन नहीं बना सके। आखिरी गेंद पर नवीन-उल-हक 2 रन बनाकर रन आउट हुए और अफगानिस्तान की पारी खत्म हुई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कोट्ज़ी के अलावा केशव महाराज और लुंगी एनगीडी ने 2-2 एवं मार्को यानसेन की जगह टीम में शामिल किये गये एंडीले फेलुकवेयो ने एक विकेट लिया।

CWC 2023 - SA vs AFG, 42nd Match
CWC 2023 - SA vs AFG, 42nd Match

लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए क्विंटन डी कॉक (47 गेंद 41) ने कप्तान टेम्बा बवुमा (28 गेंद 23) के साथ 64 रन जोड़े, लेकिन 11वें ओवर में बवुमा और 14वें ओवर में 66 के स्कोर पर डी कॉक के आउट होने से टीम को दोहरा झटका लगा। रसी वैन डर डुसेन ने एडेन मार्करम (32 गेंद 25) के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े और टीम को 21वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 24वें ओवर में 116 के स्कोर पर मार्करम आउट हो गये।

इसके बाद 28वें ओवर में 139 के स्कोर पर हेनरिक क्लासेन भी सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गये। वैन डर डुसेन ने डेविड मिलर के साथ पांचवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े, लेकिन 38वें ओवर में 182 के स्कोर पर मिलर 33 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गये। हालाँकि वैन डर डुसेन ने दूसरा छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया।

43वें ओवर में दक्षिण अफ्रीका के 200 रन पूरे हुए और वैन डर डुसेन ने एंडीले फेलुकवेयो के साथ छठे विकेट के लिए 65 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को 48वें ओवर में 15 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। फेलुकवेयो ने 37 गेंदों में 39 रनों की तेज़ नाबाद पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से राशिद खान और मोहम्मद नबी ने 2-2 एवं मुजीब उर रहमान ने एक विकेट लिया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 नवम्बर को कोलकाता में होगा, वहीं अफगानिस्तान की टीम ने 9 मैचों में 4 जीत के साथ अपने अभियान का अंत किया और यादगार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now