आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 32वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हराया और अंकतालिका में पहले स्थान पर कब्ज़ा किया। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 357/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 35.3 ओवर में 167 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका के रासी वैन डर डुसेन को 118 गेंदों में 133 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कीवी गेंदबाजों ने क्विंटन डी कॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा (24) की जोड़ी को खुलकर खेलने नहीं दिया और पावरप्ले में 43 रन ही बने। इस दौरान नौवें ओवर में टीम को पहला झटका भी लगा और बावुमा को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन की राह दिखाई। यहाँ से डी कॉक और रासी वैन डर डुसेन की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और टीम ने 21वें ओवर में 100 रन पूरे किये। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़े, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है।
क्विंटन डी कॉक ने 103 गेंदों में अपना 21वां वनडे शतक पूरा किया और वर्ल्ड कप के एक संस्करण में चार शतक लगाकर कुमार संगकारा की भी बराबरी की। वहीं डुसेन ने 61 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने 29वें ओवर में 150 और 36 ओवर में 200 रनों का आंकड़ा हासिल किया। इस साझेदारी को 40वें ओवर 238 के स्कोर पर टिम साउदी ने तोड़ा और डी कॉक 116 गेंदों में 114 रन बनाकर आउट हो गए। अपनी पारी के दौरान क्विंटन डी कॉक ने मौजूदा वर्ल्ड कप में 500 रन पूरे किये और दक्षिण अफ्रीका के लिए एक वर्ल्ड कप संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आये डेविड मिलर (30 गेंद 53) ने रासी वैन डर डुसेन का पूरा साथ दिया और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़ते हुए, 46वें ओवर में स्कोर को 300 के पार पहुँचाया। डुसेन ने 48वें ओवर में आउट होने से पहले 101 गेंदों में अपना छठा वनडे शतक पूरा किया और 118 गेंदों में 133 रनों की पारी खेली।
यहाँ से मिलर ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले हेनरिक क्लासेन (15*) के साथ चौथे विकेट के लिए 35 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 350 के पार पहुँचाया। कप्तान एडेन मार्करम (6*) ने छक्का लगाकर पारी को समाप्त किया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने दो विकेट लिए लेकिन 77 रन भी खर्च किये। वहीं ट्रेंट बोल्ट और जेम्स नीशाम को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में 8 के स्कोर पर डेवन कॉनवे (2) को मार्को यानसेन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। दूसरे ओपनर विल यंग ने रचिन रविंद्र (9) के साथ दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े लेकिन 45 के स्कोर पर रचिन आउट हो गए। इस तरह पावरप्ले में न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 51 रन बनाये।
11वें ओवर में 56 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लग गया और विल यंग 37 गेंदों में 33 रन बनाकर गेराल्ड कोएट्जी का शिकार बने। 16वें ओवर में 67 के स्कोर पर कप्तान टॉम लैथम (4) आउट हुए। वहीं केशव महाराज ने 90 के स्कोर पर डैरिल मिचेल (24) और 100 के स्कोर पर मिचेल सैंटनर (7) को आउट करते हुए कीवी टीम को दो बड़े झटके दिए। इस तरह न्यूजीलैंड का स्कोर 23वें ओवर में ही 100/6 हो गया।
26वें ओवर में टिम साउदी (7) भी पवेलियन लौट गए और न्यूजीलैंड को 109 के स्कोर पर सातवां झटका लगा। वहीं, पिछले मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतक लगाने वाले जेम्स नीशाम खाता भी नहीं खोल पाए और 27वें ओवर में 110 के स्कोर पर महाराज ने उनको भी चलता किया। ग्लेन फिलिप्स ने ट्रेंट बोल्ट (9) के साथ नौवें विकेट के लिए 23 रन जोड़े और स्कोर को 133 तक ले गए।
31वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बोल्ट की पारी समाप्त हुई और केशव महाराज की गेंद पर डेविड मिलर ने लॉन्ग ऑफ पर आसान कैच पकड़ा। हालाँकि, ग्लेन फिलिप्स (60) ने कुछ बेहतरीन हिट लगाए और 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, वहीं न्यूजीलैंड ने 35वें ओवर में 150 का आंकड़ा पार किया।
36वें ओवर में बड़े शॉट के प्रयास में ग्लेन फिलिप्स भी आउट हो गए और टीम को एक बड़ी हार मिली। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं मार्को यानसेन ने तीन, गेराल्ड कोएट्जी ने दो और कगिसो रबाडा को एक विकेट मिला।
वर्ल्ड कप 2023 में दक्षिण अफ्रीका का अगला मुकाबला 5 नवंबर को भारत के खिलाफ मुंबई में होगा, वहीं न्यूजीलैंड का अगला मुकाबला 4 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में होगा।