CWC 2023: दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका मैच में हुई रनों की बारिश, जबरदस्त पारियों के बीच एशियाई टीम की करारी हार

CWC 2023 - SA vs SL, 4th Match
CWC 2023 - SA vs SL, 4th Match

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने दिल्ली में श्रीलंका को 102 रनों से हराया और जीत के साथ विश्व कप अभियान की शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 428/5 का रिकॉर्ड स्कोर (वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा) बनाया और तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाकर अनोखा रिकॉर्ड (वर्ल्ड कप मैच की एक पारी में पहली बार) बनाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक और रसी वैन डर डुसेन ने शतक तो लगाया ही, वहीं एडेन मार्करम ने सिर्फ 49 गेंदों में वर्ल्ड कप का सबसे तेज़ शतक लगाकर चौंका दिया।

बड़े लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका की टीम 44.5 ओवर में 326 रन बनाकर ऑल आउट हुई। इस मैच में कुल मिलाकर 754 रन बने और यह वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रनों का नया रिकॉर्ड है। श्रीलंका की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी शतकीय पारी नहीं खेल सका।

इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और दूसरे ओवर में 10 के स्कोर पर टेम्बा बवुमा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हुआ। क्विंटन डी कॉक और रसी वैन डर डुसेन ने दूसरे विकेट के लिये 204 रनों की धमाकेदार साझेदारी निभाई और टीम को 30वें ओवर में ही 200 के पार पहुंचा दिया।

क्विंटन डी कॉक ने अपना 18वां वनडे शतक लगाया और 84 गेंदों में 100 रन बनाकर आउट हुए। रसी वैन डर डुसेन ने अपना पांचवां वनडे शतक लगाया और 38वें ओवर में 264 के स्कोर पर आउट होने से पहले 110 गेंदों में 108 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद एडेन मार्करम ने हेनरिक क्लासेन (20 गेंद 32) के साथ चौथे विकेट के लिए 78 रन जोड़े और दक्षिण अफ्रीका ने 41वें ओवर में ही 300 का आंकड़ा पार किया।

क्लासेन के आउट होने के बाद मार्करम ने सिर्फ 49 गेंदों में अपना तीसरा वनडे शतक पूरा किया और 54 गेंदों में 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली। 48वें ओवर में 383 के स्कोर पर मार्करम के आउट होने के बाद डेविड मिलर (21 गेंद 39*) ने मार्को यानसेन (7 गेंद 12*) के साथ मिलकर टीम को न सिर्फ 400 के पार पहुंचाया, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के 417 रनों के सबसे बड़े वर्ल्ड कप स्कोर के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।

श्रीलंका की तरफ से दिलशान मधुशंका ने दो विकेट लिए, लेकिन 10 ओवर में उन्होंने 86 रन भी दिए। इसके अलावा कसून रजिता और मतिशा पथिराना ने एक-एक विकेट लिया लेकिन 10 ओवर में 90 या उससे ज्यादा रन भी दिए। दुनिथ वेल्लालागे ने भी 10 ओवर में 81 रन दिए और उन्हें भी एक ही सफलता मिली।

CWC 2023 - SA vs SL, 4th Match
CWC 2023 - SA vs SL, 4th Match

विशाल लक्ष्य के जवाब में श्रीलंका को पहला झटका दूसरे ही ओवर में 1 के स्कोर पर लगा और पैथुम निसांका खाता खोले बिना आउट हुए। हालाँकि इसके बाद कुसल मेंडिस ने 42 गेंदों में 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 12वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 13वें ओवर में 109 के स्कोर पर वह आउट हुए। इससे पहले आठवें ओवर में 67 के स्कोर पर कुसल परेरा (7) आउट हुए और मेंडिस के आउट होने के बाद 14वें ओवर में 111 के स्कोर पर सदीरा समरविक्रमा (23) भी आउट हुए। 21वें ओवर में 150 के स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा भी 11 रन बनाकर आउट हुए।

यहाँ से चरिथ असलंका ने कप्तान दसुन शनाका के साथ छठे विकेट के लिए 82 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई। असलंका ने 65 गेंदों में 79 और शनाका ने 62 गेंदों में 68 रनों की तेज़ पारी खेली, लेकिन टीम को जीत के आसपास भी नहीं ले जा सके। इस बीच दुनिथ वेल्लालागे खाता खोले बिना आउट हुए थे। कसून रजिता ने 31 गेंदों में 33 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 320 के पार पहुंचाया और 44वें ओवर में 322 के स्कोर पर आउट हुए। 45वें ओवर में 326 के स्कोर पर मतिशा पथिराना 5 रन बनाकर आउट हुए और श्रीलंका की टीम ऑल आउट हो गई।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से गेराल्ड कोट्जी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने दो-दो विकेट लिए।

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका का अगला मैच 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका का अगला मैच 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now