CWC 2023 : IND vs PAK मैच में टीम इंडिया और विराट कोहली को सपोर्ट करते नजर आये Speed, वीडियो हुआ वायरल 

स्पीड बीते बुधवार को भारत पहुंचे थे
स्पीड बीते बुधवार को भारत पहुंचे थे

फेमस अमेरिकी यूट्यूबर IShowSpeed इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। वह विराट कोहली (Virat Kohli) के बहुत बड़े फैन हैं। स्पीड वर्ल्ड कप में भारत (Team India) और किंग कोहली को सपोर्ट करने के लिए भारत पहुंचे हैं। शनिवार को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए मैच के दौरान डैरेन यानी स्पीड भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी में मौजूद रहे। वह स्टैंड्स से अपने पसंदीदा खिलाड़ी कोहली को चीयर करते नजर आये, इस दौरान उन्होंने 18 नंबर की भारतीय टीम की ब्लू जर्सी भी पहन रखी थी।

Ad

बता दें कि स्पीड यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए फेमस हैं। इस दौरान वह अपने फैंस से काफी मस्ती-मजाक भी करते हैं। भारत में उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। बुधवार को भारत में लैंड करने के बाद, उन्होंने मुंबई की सड़कों पर खूब धमाल मचाया था। इस दौरान स्पीड लोकल बच्चों के साथ क्रिकेट भी खेलते हुए दिखे थे। उनका भारत आने का मुख्य मकसद किंग कोहली से मुलाकात करने का है।

हालाँकि, इसके लिए उन्हें कितना इंतज़ार करना पड़ेगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। वर्ल्ड कप के 12वें मैच में जब स्पीड स्टैंड्स में बैठकर मैच का लुत्फ़ उठा रहे थे, तो इस दौरान भी कुछ फैंस को उनके साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया।

आप भी देखें यह वीडियो:

Ad

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में दर्ज की अपनी तीसरी जीत

रोहित शर्मा एन्ड कंपनी ने टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से पटखनी देते हुए, लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारतीय टीम अब अंक तालिका में न्यूजीलैंड को पछाड़ कर पहले पायदान पर काबिज हो गई है।

टूर्नामेंट में अब टीम इंडिया अपने अगले मैच में बांग्लादेश से टक्कर लेगी। यह मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाना है। बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम टूर्नामेंट में आगे भी अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications