दिल्ली में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 24वें मुकाबले में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना नीदरलैंड्स (AUS vs NED) से हो रहा है। मुकाबले में टॉस का नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा और कप्तान पैट कमिंस ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। ऑस्ट्रेलिया को चौथे ओवर में ही पहला झटका लगा लेकिन इसके बाद ओपनर डेविड वॉर्नर के साथ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने करियर का 43वां 50+ का स्कोर बनाया। अपने इस स्कोर से स्मिथ ने एडम गिलक्रिस्ट को ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया।
स्मिथ ने अपनी पारी के दौरान आक्रामक तेवर दिखाए और सात चौके लगाते हुए 53 गेंदों में अपने करियर का 31वां अर्धशतक पूरा किया। उनके और डेविड वॉर्नर के बीच दूसरे विकेट के लिए 118 गेंदों में 132 रनों की साझेदारी हुई, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 23वें ओवर में 150 रनों का आंकड़ा पार किया। ऐसा लग रहा था कि स्मिथ आज बड़ी पारी खेलने के मूड में हैं लेकिन 24वें ओवर में 160 के स्कोर पर कैच आउट हो गए। उनके बल्ले से 68 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 71 रन आये।
ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे स्टीव स्मिथ
पूर्व कप्तान स्मिथ का वर्ल्ड कप में यह 10वां पचास या उससे ज्यादा का स्कोर रहा और अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में एडम गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गए हैं। गिलक्रिस्ट ने नौ बार वर्ल्ड कप में 50 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया था। इस लिस्ट में टॉप पर 50+ के 11 स्कोर के साथ रिकी पोंटिंग हैं।
इसी मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने वर्ल्ड कप इतिहास का अपना नौवां 50+ का स्कोर दर्ज किया और एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी की, जबकि माइकल क्लार्क और मार्क वॉ को पीछे छोड़ा। इन दोनों ने 8 बार ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में 50+ का स्कोर बनाया था।