वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत (Indian Cricket Team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) का मैच हो, तो क्रिकेट फैंस के लिए यह किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। इस बार वर्ल्ड कप भारत में हो रहा है और पाकिस्तान के खिलाफ मेजबान टीम का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को खेला जाना है।
लगभग सवा लाख दर्शकों के बीच खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का माहौल शानदार होने वाला है। भारत और पाकिस्तान ने अपने-अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर इस वर्ल्ड कप में अभियान की शानदार शुरुआत की है। अब बारी इनके बीच आपसी मुकाबले की है।
भारतीय गेंदबाजों के सामने कैसा खेलेंगे पाकिस्तानी बल्लेबाज
पाकिस्तान ने अपने पिछले मैच में, वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ करके श्रीलंका को हराया था, जिससे टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमदाबाद के खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों के सामने भी कमाल दिखा पाएंगे।
इस सवाल का जवाब देते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने इंडिया टुडे से कहा,
"जरा सोचिए अहमदाबाद के दर्शकों से भरे हुए मैदान में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे हैं, ऐसे में उनके लिए सामना करना आसान नहीं होगा। अब उनका मैच हैदराबाद में नहीं अहमदाबाद में होगा, तो वहां उन पर बहुत दबाव रहेगा। अहमदाबाद का मैदान दर्शकों से खचाखच भरा होगा, वहां पर भारतीय टीम के लिए समर्थन बहुत ज्यादा होगा, ऐसे में भारत को हराने के लिए पाकिस्तान टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।"
रैना ने आगे कहा,
"पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए भारतीय गेंदबाजों का सामना करना काफी मुश्किल होगा, क्योंकि बाबर आजम फॉर्म में नहीं हैं और पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ मोहम्मद रिजवान पर निर्भर कर रही है। ऐसे में जरा सोचिए अगर कुलदीप यादव या बुमराह जो शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं, उन्होंने मोहम्मद रिजवान का विकेट ले लिया, तो पाकिस्तान टीम का क्या होगा। ऐसे में भारत को हराने के लिए उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।"